Close

शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया से लिया ब्रेक, ट्रोलर्स ने लगाई शिल्पा की क्लास, कहा- प्लास्टिक सर्जरी कराकर आना अब (Shilpa Shetty takes break from social media: Gets Brutally Trolled, Netizen Says, ‘Plastic surgery karwa ke aana ab’)

शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) सोशल मीडिया पर जमकर एक्टिव रहती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक वो अपनी खूबसूरत फोटोज़्-वीडियोज़् भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनके कॉमिक, मोटिवेशनल और फिटनेस वीडियोज़् का फैंस को इंतज़ार रहता है, लेकिन अब फैंस ये सब नहीं देख पाएंगे. न ही अब शिल्पा के मोस्ट अवेटेड संडे बिंज का मज़ा ले पाएंगे, क्योंकि शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया को बाय बाय कह दिया है और खुद ही पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है.

लिख-बोर हो गई हूँ

Shilpa Shetty


सोशल मीडिया से ब्रेक लेने का अनाउंसमेंट करते हुए शिल्पा शेट्टी(Shilpa Shetty) ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. फोटो की जगह एक ब्लेंक स्पेस छोड़ते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा है, "मोनोटोमी(एकरसता) से बोर हो गई हूं. सबकुछ एक जैसा ही तो दिखता है. जब तक नया अवतार नहीं मिलता, तब तक के लिए सोशल मीडिया छोड़ रही हूं." यही पोस्ट उन्होंने ट्वीटर पर भी शेयर की है.

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फॉलोइंग

Shilpa Shetty

शिल्पा शेट्टी की सोशल मीडिया पर ह्यूज फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उन्हें 25.4 मिलियन लोग फॉलो करते हैं, जबकि ट्विटर पर उनके 6.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. ऐसे में उनके सोशल मीडिया से दूर जाने के फैसले से उनके मिलियंस फैंस शॉक्ड रह गये हैं और उन्हें मिस करेंगे.

इससे पहले शेयर किया था मोटिवेशनल पोस्ट

Shilpa Shetty

शिल्पा ने दो दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर एक मोटिवेशनल पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हमेशा खुद पर आत्मविश्वास रखिए और बेहतर इंसान बनिए. इससे पहले ऐक्ट्रेस ने दोनों बच्चों संग एक क्यूट वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनके बच्चे उनका मेकअप करते नज़र आये थे. इसके अलावा उन्होंने अपने डॉग के साथ फोटोज़ भी शेयर किया था.

ट्रोल्स उन पर जमकर साध रहे हैं निशाना

Shilpa Shetty

शिल्पा के इस फैसले से जहाँ उनके फैंस मायूस हो गये हैं, वहीं कुछ ट्रोलर्स उन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, बोर हो गई हैं तो पोर्न इंडस्ट्री के बारे में कुछ कहिए, वहीं एक यूजर ने लिखा है, "हाँ, अब पोर्न फिल्म निर्माता को सपोर्ट करें. वह सब सोशल मीडिया की सीमाओं से बाहर ऑफलाइन है.' एक ट्रोलर ने लिखा है, 'प्लास्टिक सर्जरी करवाके आना अब' तो दूसरे ने लिखा, 'प्लीज अपनी बहन शमिता को भी यही सलाह दे दो.' यूजर्स और भी कई तरह के कमेंट्स कर शिल्पा की क्लास लगा रहे हैं.

Shilpa Shetty

वर्क फ्रंट की बात करें तो शिल्पा इन दिनों गोवा में हैं और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' की शूटिंग कर रही हैं. उनका पहला लुक काफी पहले ही रिवील हो चुका है. इस शो से रोहित ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय भी हैं.

Share this article