Close

मुंबई की सड़कों पर भगवा साड़ी पहन, राम नाम का झंडा फहराती हुईं सिद्धिविनायक मंदिर पहुंची शिल्पा शेट्टी, प्राण प्रतिष्ठा पूरी होने पर लगाए जय श्री राम के जयकारे… (Shilpa Shetty Visits Siddhivinayak Temple On The Occasion Of Pran Pratishtha Ceremony At Ayodhya, Joyfully Chants Jai Shree Ram)

आज का दिन एतिहासिक बन गया. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम ने सबको राममय कर दिया और बॉलीवुड भी इससे अछूता नहीं रहा. जहां कई सेलेब्स की इस कार्यक्रम में इन्वाइट किया गया था तो वहीं कइयों ने मुंबई में ही अपने अलग-अलग तरीक़ों से ख़ुशी ज़ाहिर की. इस मौके पर शिल्पा शेट्टी भी बेहद खुश नज़र आईं और वो सीधे पहुंच गईं सिद्धिविनायक मंदिर.

शिल्पा ने खूबसूरत गोल्डन और भगवा साड़ी पहनी हुई थी. उनके हाथ में राम नाम का झंडा था, जिसे वो पूरे जोश के साथ फ़हरा रही थीं. इसके साथ ही वो जय श्री राम के जयकारे भी लगा रही थीं.

शिल्पा ने कानों में हैवी झुमके पहने हुए थे. माथे पर बिंदी थी. बालों का जूड़ा बनाया हुआ था और गजरा लगा रखा था. वो बेहद खुश नज़र आ रही थीं. मंदिर पहुंचकर उन्होंने दिया जलाया और जय श्री राम व गणपति बप्पा का जयकार किया.

वीडियो https://www.instagram.com/reel/C2ZsDGgLnOh/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

शिल्पा की तस्वीरें और वीडियो तेज़ी से वायरल हो गया और सभी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. शिल्पा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. वो टाइट सिक्योरिटी के बीच मंदिर पहुंची थीं, उन्होंने फैन्स के साथ सेल्फ़ी भी क्लिक करवाई.

Photo/Video Credit: Instagram/viralbhayani

Share this article