कहा जा रहा है कि कैमरे की क्लीपिंग देखने के बाद शिल्पा ने अपना गेम प्लान बदल दिया और प्रियांक को सपोर्ट करने का फ़ैसला लिया. हितेन ने कहा कि किसी को शिल्पा से एेसी उम्मीद नहीं थी, लेकिन विडियो देखने के बाद उनके मन में शंका उत्पन्न हो गए. वे विकास से खिन्न हो गईं और फिर उन्होंने मुझे भी सपोर्ट नहीं करने का फैसला किया. फुटेज देखने के बाद शिल्पा को एहसास हुआ कि विकास जो उन्हें सपोर्ट करने का दिखावा करते हैं, लेकिन पीठ पीछे उनकी बुराई करते हैं. शिल्पा को एेसा भी लगता था कि अर्शी के ग़लत व्यवहार के लिए विकास और हितेन ज़िम्मेदार हैं. घर के अंदर हितेन की विकास के साथ अच्छी पटने लगी थी. हितेन ने कहा कि मैं चाहता हूं कि विकास यह शो जीतें, हालांकि शिल्पा उनसे कहीं ज़्यादा स्टॉन्ग कंटेस्टेंट हैं. हितेन के अनुसार, जब मैं घर में था, विकास चाहते थे कि मैं यह शो जीतूं और अब जब मैं बाहर आ चुका हूं तो मैं चाहता हूं कि विकास जीतें. पर एेसे देखा जाए तो वोट्स और लोकप्रियता के मामले में शिल्पा ज़्यादा स्टॉन्ग हैं. उनकी जबर्दस्त फैन फ्लोइंग हैं. उनके द्वारा हिना के नक़ल वाले एक्सप्रेशन्स को 7,00,000 times रीट्विट किया गया. जब भी वे नॉमिनेट हुईं, वे आसानी से बच गईं इसलिए सिर्फ़ शिल्पा ही विकास को कड़ी टक्कर दे सकती हैं. जहां तक हिना का सवाल है, वे भी स्ट्रॉन्ग हैं, लेकिन शो में उन्होंने अपनी इमेज निगेटिव बना ली हैं. मुझे नहीं लगता कि लोग उन्हें जीतते हुए देखना चाहेंगे. लेकिन हिना, विकास और शिल्पा फिनाले तक ज़रूर पहुचेंगे.
हितेन आगे कहते हैं कि शिल्पा को अच्छा फुटेज मिल रहा है क्योंकि वे आकाश और अर्शी के ग़लत व्यवहार पर कभी रिएेक्ट नहीं करती हैं. शिल्पा शो में अच्छी और सभ्य नज़र आ रहा हैं. वे बहुत चालाक हैं और उन्हें यह बात पता है. साथ ही शिल्पा अकेले पूरा किचन संभाल रही हैं. वे झाड़ू भी लगाती हैं और बर्तन भी धोती हैं. लेकिन नल का पानी इस्तेमाल करने के इल्जाम के बाद उन्होंने किचन का काम छोड़ दिया है और अब उनके पास अपना गेम खेलने का ज़्यादा समय है. शिल्पा की अगली टार्गेट हिना होंगी. हिना के निकलने के बाद उनकी लाइन क्लीयर हो जाएगी. उसके बाद वे विकास पर निशाना साधेंगी.हितेन हिना को भी दिखावटी कहने से नहीं हिचके. हितेन के अनुसार, हिना कहती कुछ हैं और करती कुछ और. वे फेक हैं. उन्होंने कैपटेंसी के मामले में मेरी पत्नी गौरी को बिना वजह खसीटा, लेकिन मैंने रिएेक्ट नहीं किया. मैं फेक लोगों की बातों पर रिएेक्ट नहीं करना चाहता. दर्शक सब समझते हैं. वास्तव में हिना, लव और प्रियांक की दोस्ती भी दिखावटी ही है.
ये भी पढ़ेंः Taimur Birthday: पटौदी पैलेस में हो रही हैं जोरों की तैयारी, देखें पिक्स
[amazon_link asins='B01FMYZGK2,B0154WHZPG,B075GLH67N,B01LZC1TCO' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='ed45b0a9-e485-11e7-80e8-5d2bcd877dea']