कोरियोग्राफर, मॉडल और बिग बॉस मराठी सीजन 2 (Bigg boss 2 Marathi winner) के विजेता शिव ठाकरे (Shiv Thakare) बिग बॉस सीजन 16 का हिस्सा भी रह चुके हैं. कभी दूध और अखबार बेचकर गुजारा करनेवाले शिव ठाकरे की आज ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है. सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को लाखों लाइक्स मिलते हैं. उनके फैंस और फॉलोवर्स उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उन पर जान छिड़कते हैं और इसकी वजह है कि शिव ठाकरे सक्सेस मिलने के बावजूद बिल्कुल भी नहीं बदले हैं.


शिव भी अपने फैंस और फॉलोवर्स से उतना ही प्यार करते हैं. इतना ही नहीं, वो अपनी फैमिली को भी बेहद प्यार करते हैं. उनकी हर खुशियों का ख्याल रखते हैं और जैसे जैसे सक्सेसफुल होते जा रहे हैं, वैसे वैसे वो अपनी फैमिली के हर सपने को पूरा कर रहे हैं.


शिव ठाकरे का एक सपना ये भी था कि जब उनके पास पैसे आ जाएंगे तो वो अपनी फैमिली को दुबई ट्रिप (Shiv Thakare visits Dubai with family) पर ले जाएंगे. और अब फाइनली उन्होंने अपना और अपनी फैमिली का ये सपना पूरा कर लिया है.


शिव ठाकरे के माता पिता और दादी की ख्वाहिश थी कि वो एक बार फ्लाइट से विदेश यात्रा करें और उनकी ये ख्वाहिश पूरी करने के लिए शिव अपनी पूरी फैमिली को लेकर दुबई ट्रिप (Shiv Thakare's Dubai vacation) पर पहुंचे हैं, जहां से उन्होंने बेहद खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दादी को गोद में उठाते, मां को गले लगाते शिव ठाकरे, बाबा का सपना पूरा करते शिव कितने खुश लग रहे हैं.

फैंस भी ये तस्वीरें देखकर खुश हो गए हैं और शिव ठाकरे पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं, साथ ही उन्हें बेस्ट बेटा और बेस्ट पोता बता रहे हैं और इन मोमेंट्स को बेस्ट मोमेंट बता रहे हैं.