वरुण धवन जहां एक तरफ़ 'बॉर्डर 2' में अपने देशभक्ति के जज़्बे को दिखाएंगे, वहीं 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में हंसी से लोटपोट मनोरंजन करेंगे. उन्होंने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सनी संस्कारी का मज़ेदार लुक शेयर किया. तस्वीर को देख उनके मसखरेपन के साथ शायराना व चापूलस भरे होने का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. उनकी पैरोडी गौर फरमाएं-
सनी संस्कारी की शायरी - ये मेरे आंसू हैं, सागर का जल नहीं... ये मेरे आंसू हैं, सागर का जल नहीं... बारिश पर क्या भरोसा, आज है...कल नहीं!!!
जब से वरुण ने यह पोस्ट किया है, उनके फैंस के एक से एक मज़ेदार कमेंट्स आ रहे हैं. कोई नटखट वीडी... कह रहा तो किसी ने वरुण के संस्कारी होने के साथ उनके फिल्म सिलेक्शन को लेकर ही सवालिया निशाना साधा. एक ने तो अपने बर्थडे पर इसके रिलीज़ को लेकर धन्यवाद तक दे डाला. यह मूवी दो अक्टूबर को बड़े पर्दे पर आ रही है.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ फिल्म अपने नाम को लेकर सस्पेंस पैदा करती है. अब यह तुलसी बनी जाह्नवी कपूर भी कुछ कम मज़ेदार नहीं है. तभी तो कह रहे-
दिखने में भोली-भाली, चंचल प्यारी...
लेकिन अंदर से मेलोड्रामैटिक लाइक मीना कुमारी!!..

इसके स्टार कास्ट में कॉमेडी का भरपूर तड़का होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस फिल्म की कहानी और निर्देशन की बागडोर शंशाक खैतान ने संभाली है. रही कलाकारों की बात तो वरुण, जाह्नवी के अलावा रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा, मनीष पॉल, अभिनव शर्मा, अक्षय ओबेरॉय आदि हैं. अब इसमें वरुण, जाह्नवी और मनीष की तिकड़ी क्या धमाल दिखाती है, यह तो दो अक्टूबर को ही जान पाएंगे. फ़िलहाल वरुण-जाह्नवी के लुक और फैंस के कमेंट्स एंजॉय करें.








यह भी पढ़ें: अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)
Photo Courtesy: Social Media