Close

ईद के मौके पर दीपिका और शोएब ने लाडले रूहान की तस्वीर की शेयर, पिंक कुर्ते में पापा की गोद में बेहद क्यूट लग रहे हैं रूहान (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar share son’s pic on Eid, Ruhaan looks adorable in Pink Kurta)

टेलीविजन के पावर कपल दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) लाखों लोगों के फेवरेट कपल हैं. दोनों अपने फैंस के साथ खास तरह का कनेक्शन शेयर करते हैं और अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी बड़ी अपडेट अपने व्लॉग के जरिए फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. दीपिका और शोएब हाल ही में प्यारे से बेटे के पिता बने हैं और फिलहाल दोनों पैरेंटिंग एंजॉय कर रहे हैं और पूरा समय बेटे के साथ बिता रहे हैं.

पैरेंट्स बनने के बाद दीपिका और शोएब ने बेटे के साथ पहली ईद मनाई. इस मौके पर कपल बेहद खुश नजर आया. ईद-मिलाद-उन-नबी (Eid-Milad-Un-Nabi) सेलिब्रेट करते हुए उन्होंने बेटे रूहान के साथ क्यूट तस्वीरें भी शेयर (Shoaib Ibrahim and Dipika Kakkar share son Ruhaan's pic) की हैं, जिसमें रूहान की क्यूटनेस इंटरनेट पर सबका दिल जीत रही है. 

शोएब इब्राहिम और दीपिका दोनों ने बेटे के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है.शोएब ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हमारी तरफ से ईद-मिलाद-उन-नबी सभी को मुबारक हो.' इस तस्वीर को दीपिका कक्कड़ ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और लिखा है, 'माशाल्लाह'.

इस फोटो में शोएब और रूहान दोनों ही कुर्ता पहने नजर आ रहे हैं. शोएब ने जहां येलो  कलर का कुर्ता पहना है वहीं उनके लाडले रुहान पिंक कलर के कुर्ते में बेहद क्यूट लग रहे हैं. शोएब ने बेटे को गोद में बैठाया हुआ है और बेटे को एकटक निहारते नजर आ रहे हैं. ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है. रुहान की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं और उन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. 

बता दें कि दीपिका ने इसी साल 21 जून को बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने रुहान रखा है. रुहान तीन महीने का हो चुका है और हाल ही में दीपिका और शोएब ने बेटे रूहान का चेहरा रिवील किया है. तीन महीने तक कपल ने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया था.

Share this article