Link Copied
तस्वीर हुई वायरल, बेहद कमज़ोर लग रहे हैं विनोद खन्ना (Shocking Photo Of Actor Vinod Khanna Reveals All Is Not Well)
विनोद खन्ना की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वो बहुत ही कमज़ोर और बीमार नज़र आ रहे हैं. विनोद खन्ना को शुक्रवार को डिहाइड्रेशन के शिकायत के चलते गिरगांव के एचएन रिलायंस फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया. उनके फैन्स उन्हें इस हाल में देखकर बेहद ही चौंक गए हैं. विनोद खन्ना में ये बदलाव एक साल की भीतर आया है. इससे पहले फिल्म दिलवाले में वो काफ़ी फिट नज़र आ रहे थे.
जो ख़बरों सामने आ रही हैं, उसमें यही कहा जा रहा है कि विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर है. ये ख़बर कितनी सही है, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. उनके बेटे राहुल खन्ना ने बताया था कि डैड अब बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. विनोद राजनीति में भी सक्रिय हैं, वो पंजाब की गुरदासपुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं.