Close

SHOCKING! सुपरहीरो टाइगर कभी कॉलेज नहीं गए! (वीडियो)

टाइगर श्रॉफ करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर के सिक्वल के लिए फाइनल कर लिए गए हैं. वरुण और सिद्धार्थ के बाद स्टूडेंट की ट्रॉफी लेने की बारी है टाइगर की. लेकिन एक बात जो शायद आपको पता नहीं होगी टाइगर के बारे में और वो ये कि टाइगर कभी कॉलेज ही नहीं गए. चौंक गए ना आप ये सुनकर! लेकिन ये सच है और ये बात ख़ुद टाइगर ने एक इवेंट के दौरान बताई है. ऐसा नहीं है कि टाइगर का मन पढ़ाई में नहीं लगता था, दरअसल उन्हें कॉलेज जाने का मौक़ा नहीं मिला, क्योंकि स्कूलिंग के बाद उन्हें हीरोपंती फिल्म का ऑफर आ गया और उन्होंने कॉलेज के बदले फिल्म को चुन लिया. भले ही टाइगर कॉलेज न जाए पाए हों, लेकिन उनकी हीरोपंती में कोई कमी नहीं है. ख़तरनाक स्टंट्स करना हो या डांस फ्लोर पर जलवे दिखाने हों, हर फील्ड में माहिर हैं टाइगर श्रॉफ़. https://youtu.be/1DD2WXM1SvI

Share this article