Close

कहानी- अपाहिज़ (Short Story- Apahij)

"प्यार वाली बात कहां से आ गई.. आपको भी तो जीजू…""नहीं रे," दीदी ने मेरा हाथ सहलाते हुए कहा, "ये मुझे प्यार नहीं करते…" मैं अवाक रह गई! इतनी बड़ी बात, दी इतनी सहजता से कैसे बोल गईं? बहुत देर सन्नाटा पसरा रहा. दीदी संभलने की कोशिश कर रही थीं और मैं उनके संभलने का इंतज़ार! उनके आंसू चाय में गिर रहे थे. चाय ठंडी होती जा रही थी और सीलन की गंध तेज़ होती जा रही थी.

मंझली दीदी के यहां आए तीन दिन हो गए थे. सुख-सुविधाओं से भरपूर जीवन, शानदार बंगला.. लेकिन हर जगह सीलन, एक अजीब सी गंध, कुछ ऐसी कि जिसमें सांस लेना मुश्किल हो रहा था. कभी लगता था सीलन की गंध है, कभी लगता था दीमक की गंध है.. हर दिन, हर पल दीमक का साम्राज्य बढ़ता हुआ, दीदी-जीजाजी के चेहरों से होता हुआ, दिलों से गुज़रता हुआ उनके रिश्ते में घुसता जा रहा था.
"जीजाजी इतनी जल्दी ऑफिस क्यों जाते हैं?" मैंने ब्रेड कुतरते हुए अपनी एक्सरे मशीन दीदी की ओर घुमाकर रख दी.

यह भी पढ़ें: बेस्ट रिलेशनशिप टिप्सः ताकि रिश्ते में न हो प्यार कम (Best Relationship Advice for Couples to Enhance Love in a Relationship)


"हां." दीदी का संक्षिप्त जवाब, जो बात को आगे ना बढ़ा सके.
"आते भी देर से हैं… हमेशा? या आजकल ही." मैं आज पीछे हटनेवाली नहीं थी.
"हमेशा…" कहीं दूर देखते हुए एक और छोटा सा जवाब आया.
ये मेरी बहन नहीं थी, जो मेरे सामने बैठी थी. मेरे लिए अब बात घुमाना मुश्किल हो रहा था, और बात करना भी.
"दीदी! क्या है ये सब? कैसे रहते हो आप और जीजू, नहीं.. जीजू ठीक हैं, आप ही हो ऐसी…" मैंने जान-बूझकर कुरेदा. क्या है जो पकड़ में नही आ रहा है?
"हां, मैं ही ऐसी हूं." स्पष्ट स्वीकारोक्ति.
ये मेरे लिए अप्रत्याशित था! मंझली दी को मैंने हमेशा आग का मानवीकरण ही माना. तेज-तर्रार, प्रखर बुद्धि की स्वामिनी, आत्मनिर्भर.. और आज ये आत्मसमर्पण की मुद्रा में?.. एक तीर और बचा था मेरे पास, वो भी चलाकर देखना चाहिए.
"सच में, आप ही हो ऐसी.. तभी ऐसी मनहूसियत फैली रहती है घर में. बड़ी दीदी के यहां का माहौल अलग है. सब कुछ महकता-चहकता, कितना हंसी-मज़ाक चलता रहता है दोनों के बीच. वहां मेरा ज़्यादा मन लगता है." आख़िरी पंक्ति बोलते हुए मुझे लगा, बात जानने की ज़िद में दीदी का मन तो नहीं दुखा गई मैं?

यह भी पढ़ें: रिश्तों में स्पेस कितना ज़रूरी, कितना ग़ैरज़रूरी… स्पेस के नाम पर कहीं छल तो नहीं रहा आपको पार्टनर? (Relationship Goals: How Much Space Is Too Much Space… Know How Much Space In A Relationship Is Normal?)


"सही कह रही हो छोटी, दीदी के यहां का माहौल अलग है. जीजाजी बहुत प्यार करते हैं दीदी को." ये बात कहते हुए दीदी ने चाय का एक घूंट भरा, चाय की भाप उनकी आंखों में उतर आई थी.
"दी, मुझे नहीं बताओगी…" मैंने उनका हाथ पकड़ लिया. "प्यार वाली बात कहां से आ गई.. आपको भी तो जीजू…"
"नहीं रे," दीदी ने मेरा हाथ सहलाते हुए कहा, "ये मुझे प्यार नहीं करते…"
मैं अवाक रह गई! इतनी बड़ी बात, दी इतनी सहजता से कैसे बोल गईं? बहुत देर सन्नाटा पसरा रहा. दीदी संभलने की कोशिश कर रही थीं और मैं उनके संभलने का इंतज़ार! उनके आंसू चाय में गिर रहे थे. चाय ठंडी होती जा रही थी और सीलन की गंध तेज़ होती जा रही थी.
"आपने कभी उनसे पूछा नहीं?" मैंने बहुत कोशिश करके ये पांच शब्द उनके सामने रखे.
"इसमें पूछने जैसी क्या बात है, कारण मुझे पता है…" दीदी ने मेरी ओर देखते हुए आंसू पोंछे, "जानती हो छोटी, पति कभी भी अपनी पत्नी को नहीं, उसकी दुर्बलता को प्यार करता है! ये दुर्बलता उसके अहं को तुष्ट करती है.. वो कुछ ऐसा महसूस करता है जैसे एक अंधे को हाथ पकड़कर सड़क पार करा रहा हो!"
मैंने झटके से हाथ पीछे खींच लिया, ये नहीं हो सकता.. ऐसा हो ही नहीं सकता.. "दी, ये सब फालतू बातें हैं, आप मुझे गोल-गोल घुमा रही हैं."
"ये सच है छोटी." एक उदास मुस्कान दीदी के चेहरे पर फैल गई.
"तुम बड़ी दीदी की बात कर रही थी ना. दीदी का डर ही उनके रिश्ते को मज़बूत बनाए हुए है. हर बात में 'मैं ये नहीं कर सकती, मैं वहां अकेले नही जा सकती, आप बताइए ना ये कैसे होगा, मेरे बस का नहीं', यही वो कमज़ोरी है, जो जीजाजी के अंदर बैठे पुरुष को संतुष्ट करती रहती है. और सब कुछ अच्छा चलता रहता है. तुमने सुना नहीं, जब भी सब लोग इकट्ठा होते हैं, जीजाजी अपनी उपलब्धियों वाली फाइल खोलकर बैठ जाते हैं.
'बीए करके आई थी, हमने एमए कराया' या फिर  'कार चलाने में हाथ-पैर कांपते थे इसके, हमने ख़ूब प्रैक्टिस कराई', एक पुरुष अपनी स्त्री को अपने ऊपर निर्भर, डरी हुई, अपाहिज़ रूप में ही स्वीकार कर पाता है, प्यार कर पाता है… और अगर स्त्री अपाहिज़ नहीं है तो…" दीदी की आवाज़ कांपने लगी थी, मैंने उनका हाथ कसकर पकड़ लिया. 
"अगर स्त्री अपाहिज़ नहीं है तो…" मैंने अपने स्वर में भी कंपन महसूस किया.

यह भी पढ़ें: रूटीन हो गए रिश्ते, तो बदलें रिश्तों का रूटीन… (Relationship Goals: Smart Ways To Kill Routine And Revive Your Romance)


"तो वो बहुत जल्दी ऑफिस जाता है और बहुत देर से घर आता है." दीदी पथराई आंखों से मुझे देखते हुए बोलीं, "और समझ में नहीं आता है कि पूरे घर में गंध सीलन की है या दीमक की…"

- लकी

Photo Courtesy: Freepik

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article