Close

लघुकथा- हिसाब (Short Story- Hisaab)

उसने हिसाब लगाया हर वस्तु का भाव कितना बढ़ गया है. अचानक पिज़्ज़ा उसके गले में अटक गया. हर वस्तु का भाव बढ़ गया, लेकिन बाई के श्रम की क़ीमत नहीं बढ़ी उल्टे घटा दी उसने.

बाई की तनख़्वाह के पैसे अलग निकालते हुए रचना बुरी तरह से झल्ला गई. इस महीने तो पूरे सात दिन छुट्टी की है उसने. इस बार तो ज़रूर ही उसके पैसे काट लूंगी. लूट मचा रखी है. दो छुट्टियां मान भी लें, तो भी बाकी पांच दिनों की छुट्टियों के ₹500 होते हैं.
उसने ₹500 काट कर बाकी रुपए अलग रख दिए. तभी डोर बेल बजी.
"मम्मी मेरा पिज़्ज़ा आया है ₹500 दे दो." बेटा पिज़्ज़ा का पैकेट लेते हुए बोला.


यह भी पढ़ें: कहानी- आंखें बोलती हैं (Short Story- Aankhen Bolti Hain)

हर महीने दो-तीन हज़ार तो बेटे के पिज़्ज़ा-बर्गर में ही ख़र्च हो जाते हैं. बेटे के साथ गरमा गरम पिज़्ज़ा खाते हुए उसने ध्यान दिया. पिज़्ज़ा की क़ीमत दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और आकार छोटा होता जा रहा है.
उसने हिसाब लगाया हर वस्तु का भाव कितना बढ़ गया है. अचानक पिज़्ज़ा उसके गले में अटक गया. हर वस्तु का भाव बढ़ गया, लेकिन बाई के श्रम की क़ीमत नहीं बढ़ी उल्टे घटा दी उसने.

यह भी पढ़ें: 7 वजहें जब एक स्त्री को दूसरी स्त्री की ज़रूरत होती है (7 Reasons when a woman needs woman)

उसे लगा वह बाई के मुंह से निवाला छीन कर पिज़्ज़ा खा रही है. वह तुरंत उठी और बाई की तनख्वाह के लिए निकाल कर रखे पैसों में ₹700 और रख दिए.

- विनीता राहुरीकर

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article