Close

कहानी- महत्ता (Short Story- Mahatta)

मैं धीरे-धीरे देवरानी के कमरे की ओर बढ़ने लगी. कोई मुझसे कुछ कहता नहीं, लेकिन क्या मुझे समझ में नहीं आता था? मांजी बात-बात पर "इतने दिनों बाद तो ये दिन आया है…" कहकर क्या मुझे नश्तर नहीं चुभा जाती थीं?

"ऐ रामकुमार, आवाज़ दो अपने लड़के को.. और कह दो सात-आठ मीटर गेंदे की लड़ियां और लेकर आए, दरवाज़ा बड़ा सूना लग रहा है.. है कि नहीं?" मांजी ने माली को आवाज़ देते हुए मुझसे पूछा, मैं 'हां' में गर्दन हिलाकर अपने कमरे में आकर लेट गई. कितने उत्साह से पूरा परिवार लगा हुआ है देवरानी की 'गोद भराई' की तैयारी में, मन डूबने लगा… ये दिन मेरे जीवन में तो आया ही नहीं!
"क्या कर रही हो यहां कमरे में अकेले? चलो तुम्हें रीना आवाज़ दे रही है." समीर आकर मेरे सिरहाने खड़े हो गए थे, मैं उनका हाथ पकड़कर अचानक रो पड़ी.
"तुमसे किसी ने कुछ कहा है क्या?.. तुम बस ऐसे ही परेशान हो रही हो." वो मुझे समझाकर चले गए.
मैं धीरे-धीरे देवरानी के कमरे की ओर बढ़ने लगी. कोई मुझसे कुछ कहता नहीं, लेकिन क्या मुझे समझ में नहीं आता था? मांजी बात-बात पर "इतने दिनों बाद तो ये दिन आया है…" कहकर क्या मुझे नश्तर नहीं चुभा जाती थीं?
"रीना! तुम मुझे बुला रही थी?.." रीना के कमरे में ब्यूटीशियन बैठी हुई थी. बिस्तर पर लाल बनारसी साड़ी और जड़ाऊ सेट, मेरा मन फिर भर आया.


यह भी पढ़ें: ना बनाएं कोविड सिंड्रोम रिश्ते, ना करें ये गलतियां, रखें इन बातों का ख़याल (Covid syndrome relationship: How much have relationships evolved in the pandemic, Mistakes to avoid in relationships)

मांजी ने कमरे में धड़धड़ाते हुए प्रवेश किया, "तुम अभी तक तैयार नहीं हुई रीना? ख़ूब बढ़िया तैयार करना हमारी बहुरिया को… आज इसका दिन है." मांजी ने ब्यूटीशियन से कहा. एक बार और मेरी तरफ़ देखा, मैं चुपचाप खड़ी रही.
तब तक मांजी खिड़की से बाहर झांककर चिल्लाईं, "ऐ रामकुमार! ये वाले गमले पीछे, हां हां.. ये सारे… और वो फ़ूलवाले पौधे आगे… अकल तो लगाओ थोड़ी, फ़ूलवाले पौधे पीछे धर दिए."
रीना मेरी ओर देखती रही, मैं चुपचाप उसकी चूड़ियों का सेट तैयार कर रही थी… वो पेट पर हाथ लगाकर धीरे से खड़ी हो गई और ब्यूटीशियन से बोली, "आप पहले मेरी जेठानी को तैयार कर दीजिए."
मांजी कमरे से बाहर जाते हुए ठिठक गईं. वो कुछ कहतीं इससे पहले रीना ने खिड़की पर जाकर माली को आवाज़ दी, "रामकुमार काका! हर पौधे की अपनी महत्ता होती है, चाहे उसमें फूल आएं या ना आएं!"


यह भी पढ़ें: उत्तम संतान के लिए माता-पिता करें इन मंत्रों का जाप (Chanting Of These Mantras Can Make Your Child Intelligent And Spiritual)

फिर थोड़ी और तेज आवाज़ में बोली, "जो पौधा जहां है, वहीं रहने दीजिए… बिना फूलवाले पौधे को पीछे नहीं रखा जाएगा."

Lucky Rajiv
लकी राजीव

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES


अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Share this article