"नहीं अजय, इस तरह ग़लत तरीक़े से मैं ना चल पाऊंगी. यदि हम अपने माता-पिता को अपने परिवार को इस तरह धोखा दे सकते हैं, तो आख़िर हम जीवनभर एक-दूसरे का साथ कैसे निभा पाएंगे. मैं इस तरह घर छोड़ने के अपने निर्णय पर शर्मिंदा हूँ। अजय मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन इस प्यार के लिए अपने मम्मी-पापा को शर्मिंदा नहीं कर सकती. हमें अपने माता-पिता को मनाना होगा. हमारे प्यार के आगे उन्हें झुकना होगा."
रात काफ़ी बीत चुकी थी. घर में सभी गहरी नींद में सो रहे थे, लेकिन सुप्रिया की आंखों में नींद कहां थी. वह तो सबके सोने का इंतज़ार कर रही थी. सबके सोते ही मौक़े का फ़ायदा उठाकर उसने जल्दी से अपना छोटा-सा बैग तैयार कर लिया. आज उसने अपने प्यार को पाने के लिए अपने परिवार के साथ विश्वासघात करने का पक्का मन बना लिया था. यूं तो सुप्रिया बहुत अच्छी लड़की थी. ऐसा करते हुए वह बहुत दुखी भी थी, किंतु अपने प्यार को पाने की चाहत में मजबूर थी. वह अपने मन से हार गई थी, इसलिए अपने कदमों को पीछे नहीं खींच पा रही थी.
उसने स्वतः ही यह मान लिया था कि लव मैरिज के लिए पापा कभी भी तैयार नहीं होंगे. वह तो कितने स्ट्रिक्ट हैं. लड़कों से दोस्ती करना भी उन्हें कहां पसंद है. वह हमेशा कहते हैं लड़कों के साथ ज़्यादा घनिष्ठता ठीक नहीं है, फिर लव मैरिज? नहीं-नहीं पापा कभी हां नहीं कहेंगे.
उसका निर्णय अटल था. उसे हर हाल में अजय के साथ अपने नए जीवन की शुरुआत करनी थी. बुझे मन के साथ वह घर से बाहर निकल गई, जहां अजय पहले से ही उसका इंतज़ार कर रहा था. उनका दोस्त राहुल बाइक लेकर खड़ा था. सुप्रिया जल्दी से बाइक पर बैठ गई और राहुल ने बाइक स्टेशन की तरफ़ दौड़ा दी.
उन्हें स्टेशन पर छोड़कर राहुल ने कहा, "ऑल द बेस्ट…" और लौट गया.
यह भी पढ़ें: राशि के अनुसार जानें अपने बच्चे का स्वभाव (Know The Nature Of Your Child According To His Zodiac Signs)
सुप्रिया घर छोड़ कर आ तो गई, किंतु वह ख़ुश नहीं थी. उसका मन उसे धिक्कार रहा था. उसे ग्लानि हो रही थी. एक मन प्यार के पीछे पागल था, तो मन की दूसरी आवाज़ कह रही थी- 'यह क्या कर रही है सुप्रिया? जिसने जन्म दिया, पाला-पोसा, इतना सुंदर सफल जीवन दिया, उन्हें ही धोखा देकर जा रही है, यह ग़लत है सुप्रिया… अभी भी समय है, सोच ले… क्या कभी भी तू ख़ुद यह भुला पाएगी? स्वयं को माफ़ कर पाएगी? जीवन में कभी भी पापा-मम्मी को अपना चेहरा दिखा पाएगी? उनसे नज़रें मिलाकर उन्हें पापा-मम्मी कहकर पुकार पाएगी?'
इन ख़्यालों में घिरी सुप्रिया ने अजय से कहा, "अजय, मुझे लगता है हमने बहुत ग़लत निर्णय लिया है. अभी भी देर नहीं हुई है. अजय हमें वापस घर चले जाना चाहिए."
"कैसी बात कर रही हो सुप्रिया? कितनी मुश्किल से यह मौक़ा मिला है. देखो घर जाकर फिर तुम पछताओगी. हो सकता है हमारे इस रिश्ते के लिए कोई तैयार ना हो और हमें हमेशा के लिए जुदाई सहना पड़े."
"नहीं अजय, मैं तुम्हारे बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकती."
"तो फिर सुप्रिया ये समय यह सब बातें सोचने का नहीं है. एक बार हम शादी कर लेंगे, फिर दोनों के पापा-मम्मी मान ही जाएंगे."
सुप्रिया का मन नहीं मान रहा था, फिर भी वह अजय का हाथ पकड़ कर उसका साथ दे रही थी. तभी उसे प्लेटफार्म पर कुछ गरीब लोग दिखाई दिए, जिनमें एक महिला थी. उसके आसपास सभी गहरी नींद में सो रहे थे. वह अकेली बैठकर अपने छोटे से बच्चे को आंचल में छुपा कर दूध पिला रही थी. अपनी नींद का त्याग करके वह अपने बच्चे के लिए जाग रही थी. कुछ कदम आगे चलने पर उसने देखा दो-ढ़ाई साल का एक बच्चा बहुत रो रहा था. उसके माता-पिता उसे चुप कराने के लिए कितने जतन कर रहे थे. यह दृश्य देखकर उसे अपना बचपन याद आ गया. जब से उसने होश संभाला और जितना भी उसे याद था, वह सारे मनभावन दृश्य उसकी आंखों के सामने दृष्टिगोचर होने लगे. वह उन्हीं ख़ूबसूरत लम्हों में कहीं खो गई. उसके कदम मानो दस-दस किलो के हो रहे थे, जो आगे बढ़ने को तैयार ही नहीं थे.
अजय सुप्रिया का हाथ पकड़े हुए था. तभी अचानक अजय को ऐसा लगा कि हाथों की पकड़ ढीली होती जा रही है. सुप्रिया का हाथ उसके हाथों से छूट रहा है. उसने सुप्रिया की तरफ़ देखा, तो उसकी आंखों में उसे आंसू दिखाई दिए. अजय भी रुक गया और कहा, "चलो ना सुप्रिया."
"नहीं अजय, इस तरह ग़लत तरीके से मैं ना चल पाऊंगी. यदि हम अपने माता-पिता को अपने परिवार को इस तरह धोखा दे सकते हैं, तो आख़िर हम जीवनभर एक-दूसरे का साथ कैसे निभा पाएंगे. मैं इस तरह घर छोड़ने के अपने निर्णय पर शर्मिंदा हूँ। अजय मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, लेकिन इस प्यार के लिए अपने मम्मी-पापा को शर्मिंदा नहीं कर सकती. हमें अपने माता-पिता को मनाना होगा. हमारे प्यार के आगे उन्हें झुकना होगा. हमें धैर्य रखना होगा अजय, इंतज़ार करना होगा. क्या तुम इस राह पर मेरा साथ निभाओगे?"
अजय को अपनी ग़लती का एहसास हो रहा था. उसने मज़बूती से सुप्रिया का हाथ पकड़ते हुए कहा, "सुप्रिया, जब ग़लत रास्ते पर तुम्हारे साथ था, तो सही रास्ते पर साथ कैसे छोड़ सकता हूं."
"जल्दी करो अजय घर पर कोई जागे उससे पहले हमें घर पहुंचना है, ताकि किसी को कुछ पता ना चल सके."
"तुम ठीक कह रही हो सुप्रिया, हमारे कदम डगमगा गए थे. जो बात हमें सोचना भी नहीं चाहिए थी, वह करने हम निकल पड़े थे. सही समय पर हमारी आंखें खुल गईं. तुमने सही फ़ैसला लिया है सुप्रिया, थैंक यू! चलो वापस चलते हैं, अपनी ग़लती सुधारते हैं."
राहुल को फ़ोन करके अजय ने कहा, "राहुल मेरे यार जल्दी वापस आ जा."
"क्या हुआ अजय?"
"तू जल्दी आ जा यार, सब बातें बाद में कर लेंगे."
राहुल जहां था, वहीं से तुरंत स्टेशन की तरफ़ पलट गया. सुप्रिया और अजय उसे स्टेशन के बाहर ही मिल गए.
राहुल ने पूछा, "क्या हो गया तुम दोनों को?"
अजय ने कहा, "राहुल, हम दोनों ग़लत तरह से जीवन की शुरुआत करने जा रहे थे. जिस इमारत की नींव ही ग़लत रख दी जाए, वह इमारत कभी अच्छी और मज़बूत नहीं बन सकती."
राहुल ने कहा, "निकल जाओ यार, ऐसा मौक़ा फिर नहीं मिलेगा."
"नहीं राहुल, यह हमारा आख़िरी फ़ैसला है."
राहुल ने कहा, "वेरी गुड यार, सच पूछो तो तुम्हारे इस निर्णय में दोनों परिवारों की भलाई छुपी है. चलो जल्दी बैठो, मैं तुम्हें छोड़ देता हूं."
रास्ते में सुप्रिया के दिल की धड़कनें तेज हो गईं, उसे डर लग रहा था कि कहीं घर में सब जाग तो नहीं गए होंगे? फिर ख़ुद ही स्वयं को समझा रही थी कि यदि जाग भी गए होंगे, तो माफ़ी मांग लूंगी.
राहुल ने सुप्रिया को उसके घर छोड़ने के बाद अजय से पूछा, "अजय, तू घर पर क्या कहेगा?"
"मैं कह दूंगा कि राहुल की तबीयत ख़राब होने के कारण हमने घूमने का प्रोग्राम कैंसिल कर दिया."
सुप्रिया धीरे-धीरे कदम रखते हुए वापस अपने घर में प्रवेश कर रही थी. सुप्रिया की मम्मी प्रिया जाग रही थीं. तभी उन्हें मुख्य दरवाज़े पर आहट-सी महसूस हुई. वह उठीं और दरवाज़े की तरफ़ बढ़ ही रही थीं कि वह चौंक गईं और उनके पांव वहीं रुक गए. वह छुपकर देखने लगीं. उन्हें उनकी बेटी इतनी रात को बैग के साथ अंदर आते हुए दिखाई दी. उनका माथा ठनका. मां है वह, मामला समझने में उन्हें वक़्त नहीं लगा. उन्हें सब कुछ साफ़-साफ़ तो दिखाई दे रहा था.
सुप्रिया दरवाज़ा बंद करके जल्दी से अपने कमरे में चली गई. उसकी मम्मी ने चुपके से दरवाज़े की ओट से झांक कर देखा. सुप्रिया जल्दी-जल्दी अपना बैग खाली कर रही थी. जल्दी से सुप्रिया अपने बिस्तर पर जाकर लेट गई. वह लेट तो गई, किंतु उसकी आंखों में नींद कहां थी, लेकिन हां सुकून ज़रूर था, पश्चाताप भी था.
वह यह सोचकर ख़ुश थी कि किसी ने भी उसे नहीं देखा. यदि कोई उसे देख लेता तो? यह सोच कर ही उसकी रूह कांप रही थी. वह सोच रही थी कि वह अपने पापा-मम्मी को कितना बड़ा, कभी ना ख़त्म होने वाला दुख देने वाली थी. वह एक ऐसी बेटी बन जाती, जिसने अपने पापा-मम्मी का सिर समाज में नीचे झुका दिया. ऐसा सोचते हुए उसने लेटे-लेटे ही भगवान के हाथ जोड़े. करवटें बदलते हुए कब नींद लगी उसे पता ही नहीं चला.
सुप्रिया की मम्मी ने जब सब कुछ देख लिया कि सुप्रिया अब बिस्तर पर जाकर लेट गई है, तब वह भी अपने कमरे में चली गईं. नींद तो उनकी आंखों से कोसों दूर थी, करवटें बदलते-बदलते सुबह हो गई. वह सोच रही थीं कि आज सुप्रिया ने परिवार की इज्ज़त को दाग़ नहीं लगने दिया. स्वयं ही ग़लती करके स्वयं ही उसे सुधार भी लिया. अच्छा है उसे पता नहीं चला कि मैं जाग गई हूं और मैंने सब कुछ देख लिया है. उसके सही रास्ते पर स्वयं ही चलने की इस पहल का इनाम तो उसे अवश्य ही मिलना चाहिए. वह यह सोच कर ख़ुश है कि उसे किसी ने नहीं देखा तो यही सही. अच्छा हुआ उसके पापा की नींद नहीं खुली. मैं भी इस राज़ को राज़ ही रहने दूंगी कभी इसका ज़िक्र अपनी ज़ुबान पर नहीं लाऊंगी. सुबह सुप्रिया गहरी नींद में सो रही थी सूरज सिर पर चढ़ गया था. ग्यारह बज रहे थे किंतु सारी रात जागने के कारण वह अभी तक सो रही थी.
तभी उसकी मम्मी उसके पास गईं. प्यार से उसके सिर पर हाथ फिराते हुए उन्होंने उसे आवाज़ लगाई, "सुप्रिया बेटा, कितना सोओगी सुबह के ग्यारह बज रहे हैं. रातभर रतजगा किया है क्या? चलो उठो."
अनजान बनते हुए सुप्रिया ने कहा, "अरे मम्मा, नींद लग गई थी, लेकिन अब उठ गई हूं मेरी सबसे प्यारी मम्मा."
इतना कहते हुए उसने प्रिया की गोदी में अपना सिर रख लिया और ऊपर नज़रें उठाकर अपनी मम्मी की तरफ़ देखा. उसे ऐसा लग रहा था मानो मां की आंखों से प्यार की बारिश हो रही है, जिसकी बौछार उसके तन-मन को भिगो रही है.
उसने प्रिया को किस करते हुए कहा, "मम्मी, आई लव यू, आप कितनी प्यारी हो."
सुप्रिया के यह शब्द प्रिया के कानों में अमृत रस घोल रहे थे. तभी प्रिया ने कहा, "सुप्रिया, कल रात को…" इतना सुनते ही सुप्रिया का दिल धक से हो गया..
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी का ख़र्च बड़ा हो या पढ़ाई का? (Invest More In Your Daughter’s Education Rather Than Her Wedding)
"तुम्हारे पापा कह रहे थे कि सुप्रिया से पूछ लो कोई है क्या उसकी लाइफ में, वरना फिर मैं लड़का ढूंढ़ना शुरू करता हूं."
"क्या मम्मी इतनी भी क्या जल्दी है पापा को?"
"अच्छा मतलब कोई नहीं है इसीलिए तुम्हें जल्दी भी नहीं है. ठीक है मैं कह दूंगी तुम्हारे पापा से कि कोई नहीं है उसकी लाइफ में."
"अरे है ना मम्मी"
"हां, अब आई ना सच्ची बात मुंह पर, बताओ कौन है? मैं पापा से बात करूंगी."
सुप्रिया ने अपनी मम्मी को अजय और उसके परिवार के बारे में सब कुछ बता दिया और पूछा, "पापा मान जाएंगे मम्मा? वह तो कितने स्ट्रिक्ट हैं."
"सुप्रिया कोई भी पिता कभी इतना स्ट्रिक्ट नहीं होता, जितना बच्चे समझ लेते है. अपने बच्चे की सही बात भी ना सुने और नाराज़ हो जाएं, ऐसा नहीं होता बेटा तुम्हारे पापा भी ऐसे नहीं हैं. हां, तुम्हारी पसंद अच्छी और सही ज़रूर होना चाहिए, क्योंकि यह तुम्हारे पूरे भविष्य का सवाल है बेटा."
दूसरे दिन सुप्रिया के पापा-मम्मी रात को उसके कमरे में आए। उसके पापा ने कहा, "सुप्रिया बेटा, मैंने सुना है तुमने अपने लिए किसी को पसंद कर लिया है, कौन है वह, मुझे भी बताओ?"
"पापा वह…" इतना कहकर सुप्रिया चुप हो गई.
"बेटा डरने की कोई बात नहीं, आराम से सब कुछ बताओ?"
"पापा उसका नाम अजय है, आईटी कंपनी में काम करता है. उसके पापा बैंक में मैनेजर हैं और मां स्कूल में टीचर हैं."
"फिर तो मिलना पड़ेगा बेटा, कब मिलवाओगी?”
"पापा आप नाराज़ तो नहीं हैं ना?”
"नाराज़? नाराज़ क्यों होऊंगा बेटा. दुःख तो तब होता बेटा जब तुम कोई ग़लत कदम उठातीं. तुमने तो सोच-समझकर अपना जीवनसाथी पसंद किया है. यह तो ख़ुशी की बात है." उसके पापा ने ख़ुशी से यह रिश्ता स्वीकार कर लिया.
आज सुप्रिया को लग रहा था, जो बात इतनी आसानी से हो सकती थी उसे वह नासमझी में कितना पेचीदा बना रही थी और कितने ग़लत रास्ते को चुनने के लिए तैयार थी, यह सोच कर कि पापा स्ट्रिक्ट हैं, वह मना कर देंगे…
अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट