बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी नई फिल्म 'चालबाज़ इन लंदन' को लेकर चर्चा में तो है ही साथ ही मालदीव में बिता रही अपनी छुट्टियों को लेकर भी उनकी तस्वीरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. श्रद्धा कपूर की तस्वीरें उनके फैंस का दिल धकड़ा रही हैं. काम से समय निकलकर श्रद्धा कपूर मालदीव में छुट्टियां बिता रही हैं. जिसकी कुछ तस्वीरें श्रद्धा ने शेयर की हैं.
श्रद्धा कपूर के इस लुक पर उनके फैंस ने ढेर सारा कमेंट किया है कुछ उनके लम्बे बालों पर फ़िदा हो गए हैं तो कुछ ने इसके अलावा उनके ड्रेस पर भी कमेंट किया है. मालदीव के कुछ खास डिशेस भी श्रद्धा ने अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर शेयर किये हैं. श्रद्धा कपूर ने मालदीव के फ्रूट्स से सजी एक प्लेट की तस्वीर शेयर की है जिसमे उनके नाम के साथ उन्होंने जानकारी दी है.
मालदीव हमेशा से ही फिल्म स्टार्स का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है सितारें फुर्सत के पल बिताने यहाँ पहुंच जाते हैं. श्रद्धा कपूर भी सुकून के पल यहीं बिता रही हैं. बात करें श्रद्धा कपूर की फिल्मों की तो श्रद्धा कपूर जल्द ही फिल्म 'चालबाज़ इन लंदन' में डबल रोल निभाती नज़र आएंगीं. इसके अलावा श्रद्धा कपूर निखिल द्विवेदी की फिल्म 'नागिन' में भी एक इच्छाधारी नागिन की भूमिका में दिखाई देंगीं।