Close

एक्ट्रेस श्रुति सेठ की हुई इमरजेंसी सर्जरी, अस्पताल से फोटो शेयर कर फैन्स से की यह अपील (Shruti Seth Undergo Emergency Surgery, Actress Appeals Fans Not To Take Health For Granted)

जानी-मानी एक्ट्रेस श्रृति सेठ की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें न सिर्फ अस्पताल में भर्ती कराया गया, बल्कि उन्हें एक इमरजेंसी सर्जरी से भी गुज़रना पड़ा है. 'शरारत', 'देश में निकला होगा चांद', 'क्यों होता है प्यार' और 'कॉमेडी सर्कस' जैसे शोज़ और कई फ़िल्मों में नज़र आ चुकी एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है और इसके साथ ही उन्होंने सेहत को लेकर अपने फैन्स से खास अपील की है. एक्ट्रेस ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं.

अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए एक्ट्रेस ने अपनी सेहत को लेकर जानकारी दी है. उन्होंने अस्पताल से अपनी तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा नोट भी लिखा है. उन्होंने कैप्शन लिखा है- 'आखिकार 2020 मुझे और मेरे परिवार को आखिरी झटका देने में सफल रहा. मेरी एक आपातकालीन सर्जरी हुई है. मेरी बिगड़ी तबीयत के कारण मेरे क्रिसमस और नए साल के सारे प्लान सस्पेंड हो गए. शुक्र है कि मैं एक बहुत बड़े स्वास्थ्य संकट से बच गई. मुझे लगता है कि मुझे जो सीख लेने की ज़रूरत थी, वह नहीं ली, लेकिन मैनें बीमार होकर जो सीखा है, आपके साथ शेयर कर रही हूं.'

Shruti Seth

एक्ट्रेस ने सेहत को लेकर फैन्स से खास अपील करते हुए नोट में आगे लिखा है- 'अपनी सेहत को हल्के में न लें. अस्पताल आपको यह एहसास कराते हैं कि घमंड, अहंकार, व्यक्तित्व और जीवन के अनुभव के नीचे हम सभी जीव विज्ञान हैं. भोजन सिर्फ मस्तिष्क के लिए एक दवा है और शरीर एक ग्लूकोज ड्रिप पर जीवित रह सकता है.' यह भी पढ़ें: 2020: टीवी की इन 20 एक्ट्रेसेस ने अपनी बिकिनी फोटोज़ से बढ़ाया इंटरनेट का पारा, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए इनके बिकिनी फोटोज़ (Most Popular ‘Bikini Girl-2020’ On Tv, See Their Hot And Sexy Bikini Photos)

Shruti Seth

'मुझे खाना बहुत पसंद है और मैंने इसे मिस किया. सबसे बुनियादी शारीरिक कार्य एक अविश्वसनीय इंजीनियरिंग के लिए काम है, इसलिए हर सुबह सिर्फ जागने और रात को सोने के लिए आभारी रहें. अपनों की दुआएं लें और उन लोगों को हमेशा अपने पास रखें जो आपसे प्यार और आपकी परवाह करते हैं, ताकि वक्त पड़ने पर भी वह आपका साथ दे सकें.'

Shruti Seth

'मैं खुश हूं कि सब कुछ अच्छे समय में हुआ और मेरे साथ अभी जो हुआ है यह साल 2020 का आखिरी तोहफा था. अब जाने वाले साल की याद दिलाने के लिए मेरे शरीर पर निशान रह गए हैं. उम्मीद करती हूं कि ये निशान मुझे हमेशा ही शुक्रिया कहना याद दिलाए. मैं आप सभी को नए साल के लिए बहुत सारा प्यार और पॉज़िटिविटी भेज रही हूं. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं.'

Shruti Seth

श्रुति सेठ ने अपने लंबे-चौड़े पोस्ट के ज़रिए फैन्स से सेहत को लेकर खास एहतियात बरतने की अपील की है और अपनी सेहत के बारे में भी बताया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर स्वास्थ्य से जुड़ी किस समस्या के लिए उन्हें अचानक सर्जरी करानी पड़ी है. श्रुति ने अपनी स्वास्थ्य समस्या को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. बहरहाल, हम श्रुति सेठ के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना करते हैं. यह भी पढ़ें: कंगना रनौत से लेकर अनुष्का शर्मा तक इन 6 खूबसूरत पहाड़ी हसीनाओं ने बॉलीवुड में तोड़ें कामयाबी के सारे रिकॉर्ड, आप भी जरूर होंगे इनकी एक्टिंग और खूबसूरती के दीवाने (Kangana Ranaut To Anushka Sharma These 6 Bollywood Actress Belong From Himachal Pradesh And Uttarakhand)

Shruti Seth

श्रुति सेठ के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई लोकप्रिय टीवी शोज़ में काम किया है. इसके अलावा उन्हें 'फना', 'राजनीति', 'ता रा रम पम', 'स्लमडॉग मिलयनेयर', 'आगे से राइट' और 'माय फ्रेंड पिंटो' जैसी बॉलीवुड की कई बेहतरीन फ़िल्मों में भी देखा जा चुका है.

Share this article