खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 शो के शुरू होने का इसके फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है. शो की पूरी टीम और इसमें भाग लेने वाले सेलब्रिटीज़ भी केपटाउन पहुँच चुके है.केपटाउन से कंटेस्टेंट्स लगातर मज़ेदार वीडियो शेयर कर फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं. बिहाइंड द सीन चल रहे इस वीडियो को देखकर लोग काफी एन्जॉय भी कर रहे हैं. इसी बीच खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 में भाग लेने पहुंचे कंटेस्टेंट और टीवी स्टार अर्जुन बिजलानी और श्वेता तिवारी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमे अर्जुन बिजलानी उनसे उनके खूबसूरत फिगर और उनके कमाल के एब्स पर कमेंट करते नज़र आ रहे हैं.
अर्जुन बिजलानी इस वीडियो में श्वेता तिवारी के साथ मज़ाक करते हुए पूछते हैं कि श्वेता आपके च्यवनप्राश का नाम क्या हैं इसके बाद श्वेता हँसते हुए उन्हें बताती हैं कि हार्डवर्क। श्वेता कहती हैं कि वे वर्कआउट करती है और अच्छा डाइट करती हैं. इसके बाद अर्जुन उन्हें अपना एब्स दिखाने के लिए भी कहते हैं.
दोनों का ये वीडियो खूब लिखे और शेयर किया जा रहा है. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले श्वेता तिवारी ने अपनी फिजीक में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया है. जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 के लिए केप टाउन गए सभी कंटेस्टेंट्स फ़िलहाल खूब मस्ती भरे नए वीडियो और तस्वीरें शेयर कर रहे हैं,जिन्हे देखकर उनके फैंस काफी खुश हैं लेकिन सभी को शो के शुरू होने का बेसब्री से इंतज़ार है देखते हैं कौन इस बार किसे जबरदस्त टक्कर देकर शो का विजेता बनता है.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 11शो की शुरुआत से पहले ही श्वेता तिवारी ने काफी वजन घटा लिया है और अभी से सिक्स पैक एब्स अचीव कर लिया है.उनके इस वेट लॉस लुक पर लोगों ने उन्हें काफी लाइक किया था.