टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी को हाल ही में मुंबई में आयोजित एक समारोह में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स 2020 से नवाजा गया था. इस समारोह में श्वेता तिवारी पिंक-गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं. उनके इस ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. आइए, देखते है उनकी ये शानदार तस्वीरें-
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सोशल मीडिया में बेहद एक्टिव रहती है. आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट भी करते हैं.
हाल ही मुंबई में दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड-2020 आयोजित किया गया था. इस समारोह में पिंक-गोल्डन कलर की साड़ी पहने हुए नज़र आई.
पिंक-ऑरेंज कलर की साडी में खुले बालों, बड़े एयरिंग्स और नेकलेस पहने हुए श्वेता बहुत खूबसूरत लग रही थी. पिंक-गोल्डन कलर की साड़ीवाली उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इन तस्वीरों में श्वेता का ग्लैमरस अंदाज़ देखकर उनकी बढ़ती उम्र का अंदाज़ा लगाना फैंस के लिए बहुत मुश्किल है.
इस समारोह की खूबसूरत तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में श्वेता पिंक-गोल्डन कलर की सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं
श्वेता ने अपने इस साड़ी लुक के साथ मिनिमल मेकअप लुक कैरी किया है। माथे पर बिंदी लगाकर उन्होंने अपने लुक को के साथ कम्पलीट किया. हर तस्वीर में अलग-अलग पोज़ देती हुई श्वेता बला की खूबसूरत लग रही है. पिंक-गोल्डन की साड़ीवाली तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की पोज़ और अदाओं के फैंस दीवाने हैं. तभी तो फैंस उनकी हर तस्वीर पर कमेंट करते हैं.
श्वेता फिटनेस फ्रीक है, इसलिए अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखती है. इन तस्वीरों को देखकर उनकी उम्र का अंदाज़ा लगाना मुश्किल है
श्वेता दो बच्चों की माँ हैं. बेटी पलक 20 साल की और 3 साल का बेटा रेयांस है.
श्वेता तिवारी केवल अपनी एक्टिंग, खूबसूरती और फिटनेस की वजह से चर्चा में नहीं रहती, बल्कि अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती हैं.
कुछ दिन पहले श्वेता के एक एक्स-कर्मचारी ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और सैलरी ना देने पर उनको लीगल नोटिस भी भेजा.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि एक्टेस का मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल है, जिसका नाम Shweta Tiwari’s Creative School of Acting है। और इसी स्कूल के एक्स कर्मचारी राजेश पांडे ने श्वेता तिवारी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है.