टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों साउथ अफ्रीका के केप टाउन में हैं लेकिन श्वेता तिवारी अपने सोशल अकॉउंट पर काफी एक्टिव हैं और अपनी लेटेस्ट तस्वीरें इंस्टग्राम अकॉउंट पर पोस्ट करती रहती हैं. श्वेता ने ऐसी ही एक खूबसूरत तस्वीर अपने अकॉउंट पर पोस्ट की हैं. इस तस्वीर में श्वेता ने साड़ी पहनी है. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है.
विदेश में श्वेता का ये देसी अंदाज़ देखकर लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं. आपको बता दें कि श्वेता तिवारी इस बार 'खतरों के खिलाड़ी' सीजन 11 में खतरनाक स्टंट्स करती दिखाई देंगीं जिसकी शूटिंग केप टाउन में चल रही है. केप टाउन से श्वेता इससे पहले काफी बोल्फ पिक्स शेयर कर चुकी हैं
साउथ अफ्रीका के केप टाउन में खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 की शूटिंग के दौरान साथी कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी मस्ती और मज़ाक करने वाली तस्वीरें भी सामने आईं हैं लेकिन इस दौरान भी श्वेता तिवारी खुद को फिट रखने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं.केप टाउन में भी हार्ड वर्कआउट करते हुए श्वेता दिखाई दे रही हैं.
श्वेता तिवारी के निजी जीवन में भी कई उतार चढ़ाव चल रहे हैं। लेकिन विवादों के बीच खुद को पॉजिटिव रखते हुए श्वेता केप टाउन में ना ही खुद का ख्याल रख रही हैं बल्कि अपनी खूबसूरत अदाओं और क्यूट स्माइल से अपने फैंस के बीच खुशियाँ बिखेर रही हैं.