'कबीर सिंह' और 'गुड न्यूज़' फेम कियारा आडवाणी ने हाल ही में अपने फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स की उपस्थिति में अपना 29वां बर्थडे सेलेब्रेट किया है. कियारा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बर्थडे सेलिब्रेशन के इस वीडियो में फिल्म ‘शेरशाह’ को-स्टार और उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस के साथ क्लोज पोज़ देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी शनिवार को 29 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने अपनी इस ख़ुशी को अपने फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और फिल्म 'शेरशाह' के को-स्टार और अपने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा साथ शेयर करते हुए अपना 29वां बर्थ डे सेलेब्रेट किया. कियारा ने अपने बर्थ डे सेलिब्रेशन का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे केक काटते हुए डांस करते हुए और फ्रेंड्स के साथ पोज़ देते हुए दिखाई दे रही हैं. साथ में उनके बॉयफ्रेंड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दिखाई दे रहे हैं.
बर्थ डे सेलिब्रेशन के इस वीडियो को शेयर करते हुए कियारा ने कैप्शन लिखा, "अबाउटलास्ट नाइट #रातेंलंबियां बर्थडे पर मेरे सबसे ओल्डेस्ट क्रू के साथ. इस वीडियो में कियारा येलो स्पेगेटी और वाइट पेंट पहने हुए नज़र आ रही हैं और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा कैज़ुअल ब्लू टी-शर्ट और ब्लैक ट्रॉउज़र में नज़र आए. कियारा के बर्थडे सेलिब्रेशन में उनके फैमिली मेंबर्स और क्लोज फ्रेंड्स शामिल हुए थे, पर सभी की नजरें सिद्धार्थ मल्होत्रा पर टिकी हुई थीं. मीडिया की ख़बरों के अनुसार, बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने ही बनाया था. इस दौरान, दोनों के बीच काफी नजदीकियां देखने को मिली. हर कोई उनकी केमिस्ट्री को पसंद कर रहा है. हालांकि, कपल ने अब तक अपने रिलेशनशिप में की पुष्टि नहीं की है.
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने सोशल मीडिया पर कियारा आडवाणी को प्यारा-सा मैसेज भेजकर बर्थ डे की शुभकामनाएं दीं. "रातेंलंबियां" की शूटिंग से एक सीन शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो, की. आपके साथ शेरशाह की जर्नी अविश्वसनीय रही है. इससे जुडी बहुत सारी यादों में से... अमेज़िंग रहें, बिग लव!'
सोशल मीडिया पर कियारा के कई कलीग्स, कैटरीना कैफ, जान्हवी कपूर, राज मेहता सहित अनेक सेलेब्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दीं.
फिल्म 'कबीर सिंह' को-स्टार रहे शाहिद कपूर ने फिल्म की दो तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बर्थ डे विश किया. उन्होंने कियारा को उनके फ़िल्म के किरदार के नाम से बधाई देते हुए लिखा, " हैप्पी बर्थ डे प्रीति!" करीना कपूर खान ने कियारा के साथ खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और लिखा, "हैप्पी बर्थ डे गॉर्जियस!" प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो कियारा आड़वाणी, करण जौहर की आगामी फिल्म 'शेरशाह" में नज़र आएंगी.
जिसके निर्देशक तमिल फिल्म निर्माता विष्णु वर्धन हैं. फिल्म 'शेरशाह' कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा (सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा अभिनीत) की बायोपिक है. इस फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं और कियारा उनकी मंगेतर डिंपल चीमा की भूमिका निभा रही हैं. यह फिल्म 12 अगस्त को अमेज़न प्राइम रिलीज़ होगी.