Close

सिद्धार्थ शुक्ला ने ऐसे फैन से की मुलाकात, जो 20 साल से हैं वेंटिलेटर लाइफ सपोर्ट पर (Sidharth Shukla Meets a Fan Who Has Been on Ventilator Life Support for 20 Years)

'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अक्सर शहनाज गिल के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों के अफेयर के किस्सों के बीच सिद्धार्थ शुक्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है, जो फैन्स का दिल जीत रही है. जी हां, आप भी सिद्धार्थ की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे, जब आप इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई जानेंगे. दरअसल, एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने हाल ही में अपने एक ऐसे फैन से मुलाकात की है, जो पिछले 20 सालों से वेंटिलेटर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं. अपनी बातों से फैन्स का दिल जीतने वाले सिद्धार्थ शुक्ला की इस मीठी मुलाकात ने उनके फैन्स को प्रभावित कर दिया है और सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब सराहना कर रहे हैं.

Sidharth Shukla
Photo Credit: Instagram

सिद्धार्थ की उनके फैन के साथ मुलाकात की इस खास तस्वीर को वायरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. इस तस्वीर में सिद्धार्थ अपने घुटनों पर बैठकर अपने फैन से बात करते दिख रहे हैं, जो व्हील चेयर पर है. इस दौरान एक्टर ने हल्के नीले रंग की शर्ट और सफेद पैंट में नज़र आए. 20 सालों से वेंटिलेटर लाइफ सपोर्ट पर रह रहे फैन से बात करते समय उनके चेहरे पर मुस्कान नज़र आ रही है. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने कर ली है शहनाज गिल से शादी? एक्टर से जानें सच्चाई (‘Bigg Boss 13’ winner Siddharth Shukla Has Married to Shehnaaz Gill? Actor Reveals the Truth)

Sidharth Shukla
Photo Credit: Instagram

इस पोस्ट के साथ वायरल भयानी ने कैप्शन लिखा है- 'जिस तरह से वो अपने प्रशंसकों से पेश आते हैं. सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने फैन अनीस फारूकी के साथ मुलाकात और समय बिताने का एक अच्छा प्रयास किया है, जो पिछले 20 सालों से वेंटिलेटर लाइफ सपोर्ट पर हैं. अनीस अपने गोप्रो पर वीडियो बनाते हैं और अपने जैसे अन्य लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए प्रेरित करते हैं.'

सिद्धार्थ शुक्ला के कई प्रशंसकों ने इसके लिए सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना की है. इसके साथ उन्हें विनम्र कहा है. एक फैन ने लिखा है- 'वह सबसे अच्छे हैं', एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'इतना विनम्र', जबकि तीसरे यूजर ने लिखा है- 'सिद्धार्थ सभी के प्यार और सम्मान के हकदार हैं… सबसे अधिक ज़मीन से जुड़ा हुआ और प्यार करने वाला शख्स.' इसी तरह के कमेंट्स के ज़रिए फैन्स ने सिद्धार्थ शुक्ला की जमकर सराहना की है और लगातार कर रहे हैं.

Sidharth Shukla
Photo Credit: Instagram
Sidharth Shukla
Photo Credit: Instagram

सिद्धार्थ के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही सोनिया राठी के साथ ऑल्ट बालाजी की अपकमिंग वेब सीरीज़ 'ब्रोकन बट ब्यूटीफूल 3' में नज़र आएंगे. इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल भयानी ने हाल ही में शेयर किया है, जिसमें एक्टर सोनिया राठी के साथ वेब सीरीज़ के आखिरी दिन की शूटिंग के दौरान बाइक राइडिंग करते हुए नज़र आए. वीडियो में सोनिया जहां सफेद रंग की फ्लोरल शर्ट और शॉर्ट्स में बेहद स्टनिंग लग रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ ब्लू टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. शो के नए सीज़न में सिद्धार्थ और सोनिया अगस्त्य व रूमी के किरदारों में नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: VIRAL PHOTO: क्या शहनाज गिल ने कर ली है शादी? मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने हुए सिद्धार्थ शुक्ला संग आईं नज़र (Shehnaaz Gill’s Photo With Sidharth Shukla in Mangalsutra and Sindoor Goes Viral, Know The Truth)

गौरतलब है कि हाल ही में सिद्धार्थ को एक म्यूज़िक वीडियो में देखा गया था, जिसका नाम 'शोना-शोना' था. इस म्यूज़िक वीडियो में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल भी नज़र आईं थी, इसमें दोनों की रोमांटिक केमेस्ट्री को फैन्स से काफी पसंद भी किया. अब सिद्धार्थ और शहनाज की यह जोड़ी श्रेया घोषाल की हैबिट के अपकमिंग म्यूज़िक वीडियो में एक बार फिर साथ नज़र आएगी. आपको बता दें कि हिना खान और गौहर खान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 14' में तूफानी सीनियर के तौर पर भी नज़र आए थे.

Share this article