- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
सिमरन का ट्रेलर हुआ आउट, फि...
Home » सिमरन का ट्रेलर हुआ आउट, फि...
सिमरन का ट्रेलर हुआ आउट, फिर छायीं कंगना (Simran Trailer Is Out, Kangna Steals The Show)

By Shilpi Sharma in FILM , Entertainment
फिल्म क्वीन की मासूम व चंचल रानी को भला कौन भूल सकता है. सिमरन का ट्रेलर देखकर लग रहा है कि कंगना रनौट दोबारा उसी अंदाज़ में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. वे इस फिल्म में कंगना प्रफुल पटेल का रोल अदा कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर हल्का-फुल्का व मजेदार है. यह हमें कंगना रनौट के क्वीन की भूमिका की याद दिलाता है.
इस फिल्म का निर्देशन हंसल मेहता ने किया है, जो इसके पहले शाहिद, सिटी लाइट व अलीगढ़ जैसी गंभीर फिल्में बना चुके हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस तरह की मंनोरंजक फिल्म को किस तरह हैंडल करते हैं. उम्मीद है हंसल इस चुनौती पर ख़रे उतरेंगे.
ये भी पढ़ेंः Cute! तैमूर स्ट्रॉलर में बैठकर लग रहे हैं क्यूट!