Close

फिर दहाड़ेगा टॉलीवुड का सिंघम! ‘सिंघम 3’ का ट्रेलर रिलीज़ (‘Singham 3’ trailer out)

सिंघम एक बार फिर दहाड़ेगा, लेकिन बॉलीवुड में नहीं, बल्कि टॉलीवुड में. जी हां साउथ के सुपर स्टार सूर्या सिंघम बन कर ज़बरदस्त एक्शन करते नज़र आएंगे सिंघम 3 में. फिल्म में अनुष्का शेट्टी और श्रुति हासन भी हैं. फिल्म का तमिल और तेलुगु ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. बेहद ही दमदार डायलॉग्स के साथ पूरे ट्रेलर में केवल सूर्या ही नज़र आ रहे हैं, जबकि अनुष्का और श्रुति को छोटी-सी जगह मिली है ट्रेलर में. 16 दिसंबर को सिंघम 3 रिलीज़ होगी. आप भी देखें वीडियो. https://youtu.be/L5YMrYNSxiE

Share this article