Close

21 की उम्र में ऐसी दिखती थीं स्मृति ईरानी, एक्ट्रेस ने शेयर की मॉडलिंग के दिनों की थ्रोबैक फोटो, तो देखकर उड़े सबके होश… (Smriti Irani Shares Throwback Photo, Fans And Celebs React)

सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मॉडलिंग की दुनिया से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने मिस इंडिया कांटेस्ट में भी पार्टिसिपेट किया था और फिर एक्टिंग की दुनिया से वो पॉप्युलर तब हुईं जब क्योंकि सास भी कभी बहू थी में उन्होंने तुलसी का किरदार निभाया था.

अब वो राजनीति में हैं लेकिन सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों मी एट 21 का ट्रेंड सोशल मीडिया पर काफ़ी चल रहा है और कई सेलेब्स इसको फॉलो करते हुए अपनी 21 साल की उम्र की फोटो शेयर कर रहे हैं.

प्रियंका चोपड़ा से लेकर बिपाशा बसु तक ने ये ट्रेड फॉलो किया और अब स्मृति ने भी अपनी एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जो उनके मॉडलिंग के दिनों की है.

स्मृति ने इस पिक पर ये तो नहीं लिखा कि ये 21 साल की उम्र की तस्वीर है लेकिन जो ट्रेंड चल रहा है उससे यही लग रहा है कि उन्होंने भी इसी के चलते ये पिक शेयर की है.

इस तस्वीर में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं और पहचान में नहीं आ रहीं. उनको देखकर सब हैरान हैं. मौनी रॉय ने तो कमेंट में उनको गुलाब का फूल बताया, मंदिरा बेदी ने भी स्वीट पिक लिखा, एकता कपूर ने कमेंट किया कि इस लड़की को देखते ही मैं जान गई थी कि यह मेरी स्टार है.

मनीष पॉल से लेकर बाकी लोग भी कमेंट कर रहे हैं और उनकी तुलना करिश्मा कपूर से कर रहे हैं.

Share this article