दिव्यांका त्रिपाठी (divyanka Tripathi) के लिए इस बार फादर्स डे (father’s day) डबल ख़ुशी लेकर आया है क्योंकि दिव्यांका ने एक दिन पहले ही इंस्टाग्राम (Instagram) पर 20 मिलियन फ़ॉलोअर्स (20 million followers) के आंकडे को टच किया जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस (actress) ने शेयर की थीं और फैंस को थैंक्स भी कहा था. तो हुआ ना डबल सेलिब्रेशन!
दिव्यांका ने फादर्स डे के मौक़े पर अपने पापा संग मस्तीभरी प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और एक इमोशनल पोस्ट लिखी. दिव्यांका ने इस पोस्ट में बताया कि कैसे उनके पापा ने उन्हें अच्छे संस्कार दिए और जीवन में लड़ना और हमेशा ख़ुश रहना सिखाया.
दिव्यांका ने लिखा है- किस तरह स्वाभाविक तौर से धीरे-धीरे अपने मुझे अपना ही सूक्ष्म रूप बना दिया. आपने सिखाया किस तरह सकारात्मक बने रहना है, सभी लोगों को समान रूप से सम्मान देना है, हर परिस्थिति में कॉन्फ़िडेंट बने रहना है और कैसे हमेशा एक बच्चा बने रहना. हमारे पापा बनने के लिए थैंक्स… हमें आपसे बेहतरीन संस्कार मिले हैं. हैप्पी फादर्स डे, ढेर सारा प्यार… चानी.
दिव्यांका ने हैशटैग में लिखा फोटोऐल्बम, इन तस्वीरों में दिव्यांका पापा संग पेड़ से आम तोड़ती दिख रही हैं और आगे की तस्वीरों में उनके परिवार के सदस्यों संग तस्वीरें हैं… आप भी देखें ये पोस्ट…
दिव्यांका काफ़ी सहज और सिम्पल हैं और इसलिए देश के आम लोग उनसे खुद को बेहतर कनेक्ट कर पाते हैं. उनकी फ़ैमली वैल्यूज़ उनकी पोस्ट्स में नज़र आती हैं. कुछ रोज़ पहले उन्होंने अपनी बहन संग थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर की थीं जो काफ़ी क्यूट थी…
इतना ही नहीं दिव्यांका ने बड़ी सहजता से अपने भीतर के उस डर और असहजता का भी ज़िक्र किया था जो उन्हें रिवीलिंग कपड़े पहनने से है. ग्लैमर वर्ल्ड में होने के बाद भी उन्होंने न तो स्क्रीन पर और न पर्सनल लाइफ़ में बिकिनी या शॉर्ट कपड़े पहने हैं या ऐसी पिक्स शेयर की है…
उनकी यही सिम्प्लिसिटी उन्हें बाक़ियों से अलग और फैंस का फेवरेट बनाती है और टैलेंटेड तो वो हैं ही.