बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) 21 सितंबर को अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना को उनके चाहने वालों के साथ-साथ सेलेब्रिटी फ्रेंड्स और फैमिली वालों की तरफ से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं. ऐसे में भला उनकी प्यारी ननद सोहा अली खान कैसे पीछे रह सकती थीं. अपनी प्यारी भाभी करीना कपूर खान के बर्थडे पर सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्हें बर्थडे विश किया है. इसके साथ ही उन्होंने भाभी के लिए कुछ खूबसूरत लाइनें भी लिखी हैं, जो सबका ध्यान खींच रही हैं, लेकिन इसके साथ ही लोग सोहा को नसीहत देते हुए यह कह रहे हैं कि कभी अपनी बड़ी भाभी अमृता सिंह को भी विश कर दिया करो.
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अदाकारा शर्मिला टैगोर की बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है, लेकिन बीते काफी समय से वो पर्दे से दूर हैं. भले ही सोहा फिल्मों में अब नजर नहीं आती हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने करीना कपूर के साथ की चार थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं और बर्थडे विश करते हुए चंद खूबसूरत लाइनें भी लिखी हैं. यह भी पढ़ें: #HBD Kareena Kapoor Khan: करीना कपूर खान हुईं 44 की, बेहद स्टाइलिश अंदाज़ में सेलिब्रेट किया एक्ट्रेस ने अपना बर्थडे (Kareena Kapoor Khan kicks off 44th birthday celebration in style )
करीना कपूर को बर्थडे विश करते हुए सोहा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है- ‘चाहे काम हो या खेल, कोई भी आपसे बेहतर नहीं कर सकता. हैप्पी बर्थडे बेबो भाभी, लव यू ऑल्वेज.’ इस पोस्ट को उन्होंने अपनी भाभी करीना को भी टैग किया है. इसके साथ ही उन्होंने केक, रेड हार्ट इमोजी और लाल बलून भी अटैच किया है.
सोहा अली खान ने जैसे ही यह पोस्ट शेयर किया वैसे ही लोग इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए कमेंट सेक्शन में पहुंच गए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- 'लेकिन वह तो कहती है कि वह किसी की भाभी नहीं है', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'कभी बड़ी भाभी अमृता सिंह को भी बर्थडे विश कर दिया करो, 9 फरवरी को आता है'. वहीं एक यूजर कमेंट कर पूछा है- 'क्या ये वाकई आपकी भाभी होना डिजर्व करती हैं?' यह भी पढ़ें: #HBD Saif Ali Khan: सैफ अली खान हुए 54 के, करीना कपूर खान ने ग्रीस वैकेशन से एडोरेबल ‘Then And Now’ पिक्स शेयर कर सेलिब्रेट किया हसबैंड सैफ का बर्थडे (Kareena Kapoor Celebrates Saif Ali Khan’s Birthday With An Adorable ‘Then And Now’ Pics From Greece )
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर के लिए साल 2024 काफी अच्छा साबित हुआ है. इस साल मार्च में उनकी फिल्म 'क्रू' रिलीज हुई थी, जिसमें करीना के एक्टिंग की काफी सराहना हुई. इसके बाद हाल ही में उनकी फिल्म 'द बर्मिंघम मर्डर्स' रिलीज हुई है, जिसे बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब जल्द ही करीना रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी, जो इस दिवाली पर रिलीज हो रही है.