Close

शादी से पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने दोस्तों के साथ सेलिब्रेट की सीक्रेट बैचलरेट पार्टी, ब्लैक शिमरी ड्रेस में हॉट लगीं होनेवाली दुल्हनिया सोनाक्षी (Sonakshi Sinha Throws A Secret Bachelorette Party Ahead Of Her Wedding With Zaheer Iqbal, Bride To Be Sonakshi Looks Stunning In Black Sequin Dress)

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं और लगातार खबरों में बनी हुई हैं. सोनाक्षी और जहीर की शादी को बस 5 दिन बचे हैं और दोनों ही शादी की तैयारियों में जुटे हुए हैं. इस बीच शादी से पहले होनेवाले दूल्हा दुल्हन ने अपने फ्रेंड्स के गैंग के साथ बैचलरेट पार्टी (Sonakshi Sinha Throws A Secret Bachelorette Party) की, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

शादी से 5 दिन पहले सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बैचलरेट ऑर्गेनाइज किया जिसमें दोनों ने ही अपने अपने दोस्तों के साथ इस पल को फुल एन्जॉय किया. सोनाक्षी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने फ्रेंड्स संग पार्टी एंजॉय करते हुए कई शानदार तस्वीरें (Pics of Sonakshi Sinha Throws A Secret Bachelorette Party) शेयर की हैं, जिसमें वो पूरी तरह पार्टी के रंग में रंगी नजर आ रही हैं. इस पार्टी में जहीर की बहन सनम रतानसी और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) भी मौजूद रहीं. 

बैचलरेट पार्टी की थीम ब्लैक थी और सोनाक्षी ने डीप नेकलाइन वाली शॉर्ट ब्लैक शिमरी ड्रेस पहनी हुई थी. विंग्ड लाइनर और न्यूड लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने लुक कंप्लीट किया था और अपनी बैचलरेट पार्टी में सोनाक्षी सुपर गॉर्जियस लग रही थीं.

सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर बैचलरेट पार्टी की जो फोटोज शेयर की हैं, उसमें से एक फोटो में एक्ट्रेस सेल्फी लेते हुए दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में सोनाक्षी ने हुमा समेत दो और दोस्तों के साथ सेल्फी ली. एक फोटो में उन्हें अपनी गर्ल गांड के साथ फोटो क्लिक कराते देखा जा सकता है.

वहीं होनेवाले दूल्हे ने भी बॉयज गैंग के साथ बैचलरेट पार्टी की और उन्होंने ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए फोटोज़ शेयर की हैं. फोटोज़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनाक्षी और जहीर दोनों ने शादी से पहले दोस्तों संग खूब धमाल मचाया. हालांकि उन्होंने पोस्ट में ये मेंशन नहीं किया है कि ये उनकी बैचलरेट पार्टी थी लेकिन फैंस का कहना है कि ये उनकी बैचलरेट पार्टी ही थी.

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे. इसी दिन शाम को मुंबई स्थित शिल्पा शेट्टी के बैस्टियन रेस्टोरेंट में दोनों ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी देंगे. रिसेप्शन के लिए ड्रेस कोड फॉर्मल रखा गया है और सभी से रेड न पहनने की रिक्वेस्ट की गई है.

Share this article