एक ओर जहां इस चॉकलेट केक को गेंदे के फूलों से सजाया गया है तो वहीं इस पर बनी दुल्हन अपने दूल्हे को कॉलर पकड़कर खींचती हुई दिखाई दे रही है और दूल्हे के पास बास्केट बॉल दिख रहा है. शादी के बाद केक कटिंग सेरेमनी में सोनम हल्के पिंक रंग के लहंगे में नज़र आईं. इस आउटफिट में सोनम बेहद ख़ूबसूरत लग रही थीं.
केक कटिंग सेरेमनी के बाद सोनम और आनंद ने अपने रिसेप्शन पार्टी में भी एक बड़ा और ख़ूबसूरत सा केक काटा. रिसेप्शन सेरेमनी पर सिर्फ दूल्हा-दुल्हन ने ही इन्जॉय नहीं किया बल्कि बॉलीवुड के तमाम सितारों में भी जमकर मस्ती की.
बता दें कि सोनम और आनंद एक-दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे थे. दो साल के अफेयर के बाद यह जोड़ा आख़िरकार शादी के बंधन में बंध ही गया.
यह भी पढ़ें: सोनम और आनंद की रिसेप्शन पार्टी, शामिल हुए बॉलीवुड के सितारे
Link Copied
