Close

कान्स के रेड कारपेट पर सोनम कपूर और मल्लिका शेरावत

sonam3_1463362309सोनम कपूर कान्स के रेड कारपेट पर किसी एंजेल से कम नहीं लग रही थीं. सोनम अपने स्टाइलिश आउटफिट्स को लेकर हमेशा ही न्यूज़ में रहती हैं और जब बात हो कान्स के रेड कारपेट की तो हटकर दिखना तो ज़रूरी है. सोनम कपूर ने कान्स में अपने 6वें अपियरेंस को तब बना दिया ख़ास, जब वो रेड कारपेट पर उतरीं डिज़ाइनर राल्फ और रूसो के व्हाइट कैपेड और एम्ब्रॉयडरीवाले लॉन्ग गाउन में. 2016-05-15t171850z_101280जहां सोनम रेड कारपेट पर स़फेद रंग की ड्रेस में परी लग रही थीं, तो वहीं प्रेस के साथ बातचीत करने के लिए सोनम ने पहना रिमझिम दादु की डिज़ाइन की हुई ब्लू एंड ब्लैक कलर की साड़ी. Sonam Kapoorमल्लिका शेरावत भी कई सालों से कान्स का हिस्सा बनती आई हैं. इस साल सिल्वर गर्ल बनीं मल्लिका और दी बिग फ्रेंडली जाइंट के प्रीमियर पर वो पहुंचीं सिल्वर कलर के गाउन में. 15mallika-sherawat-at-cannes-film-festival3इन दोनों ही बॉलीवुड ब्यूटीज़ ने कान्स में दिखाया फैशन का जलवा.

Share this article