Close

सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के बर्थडे पर शेयर की भावुक पोस्ट, अनदेखी पिक्चर्स के साथ लिखा- मेरा शेर पति, आप बेस्ट पापा बनोगे… (Sonam Kapoor Pens An Emotional Birthday Wish For Anand Ahuja, Actress Writes- My Tiger Husband… You’re Going To Be The Best Dad, Because…)

सोनम कपूर जल्द ही मां बनने वाली हैं (mom to be Sonam kapoor) उनके मैटरनिटी शूट्स (maternity shoots) भी काफ़ी पसंद किए जाते हैं और वो इंस्टाग्राम (Instagram) पर भी काफ़ी एक्टिव हैं. इसी बीच सोनम कपूर ने एक ख़ास पोस्ट शेयर की है जो है उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के लिए. आनंद के जन्मदिन (Anand Ahuja birthday) के मौक़े पर सोनम ने बेहद ख़ास पोस्ट शेयर की, जिसमें आनंद की कई अनदेखी पिक्चर्स (unseen pictures) भी हैं और साथ ही सोनम का दिल को छू लेनावाला भावुक (emotional post) संदेश भी.

सोनम ने पिक्चर्स की सीरीज़ पोस्ट की है जिनमें आनंद के अलग-अलग अन्दाज़ नज़र आ रहे हैं और उनके हिडन टैलेंट और शौक़ भी. कुछ पिक्चर्स में सोनम भी उनके साथ हैं. सोनम ने लिखा है- मेरा शेर पति, आप निस्वार्थ, समर्पित और बेहद नेक हैं. मैंने ज़रूर अपनी लाइफ़ में कुछ अच्छा किया होगा जो मुझे बिना शर्त निहस्वार्थ भाव से प्यार करने वाला मिला. किसी का आपसे कोई मुक़ाबला नहीं, आपके जैसा कोई नहीं और न कोई हो सकता, आपकी किसी से तुलना भी नहीं की जा सकती. हैप्पी बर्थडे स्नीकर से प्यार करनेवाले, मेरे बास्केटबॉल दीवाने और आध्यात्मिक हमसफ़र. आप हमेशा सबसे ज़्यादा शाइन करते रहोगे क्योंकि आपकी चमक प्योरनेस व अच्छाई से आती है. इसके अलावा, आप सबसे अच्छे पिता बनोगे क्योंकि आप हमेशा ही स्टूडेंट रहे हो, सीखने को तैयार… लव यू, लव यू लव यू… सोनम ने हैशटैग में हैपी बर्थडे लिखा है…

सेलेब्स और फैंस बधाई संदेश दे रहे हैं. 8 मई और 2018 को सोनम और आनंद की शादी पूरे पारम्परिक तरीक़े से हुई थी और 21 मार्च 2022 को उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी इंस्टाग्राम पर अनाउन्स की थी. इटली में बेबी शॉवर के बाद सोनम मुंबई आ गई हैं क्योंकि माना जा रहा है वो अपने बच्चे को भारत में ही जन्म देना चाहती हैं. अगस्त में वो अपने बेबी को वेल्कम करेंगे. इसी बीच मुंबई में भी सोनम के बेबी शॉवर की प्लानिंग थी जो बढ़ते कोविड मामलों के बीच कैन्सल हो गई थी, इसके बाद एक छोटा गेट टू गेदर रखा गया था.

वर्क फ़्रंट की बात करें तो फ़िलहाल सोनम ब्रेक पर हैं पर माना जा रहा है वो ओटीटी पर फ़िल्म ब्लाइंड से वापसी करेंगी, जो एक क्राइम थ्रिलर होगी.

Share this article