Close

सासू मां के बर्थडे पर सोनम कपूर ने खूब लुटाया प्यार, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें, बेटे वायु भी दादी के साथ दिखे खुश (Sonam Kapoor’s Adorable Birthday Wish For Mom-In-Law Priya Ahuja, Shares Unseen Pics)

बॉलीवुड डीवा सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ तो स्पेशल बॉन्ड शेयर करती ही हैं, अपने सास- ससुर यानी आनंद आहूजा के मम्मी- पापा और उनके फैमिली मेंबर्स के साथ भी उनकी स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग है, और इस बॉन्डिंग की झलक वो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर कर चुकी हैं. और एक बार फिर सोनम ने ये दिखा दिया है कि वो अपनी सासू (Sonam Kapoor's bond with mother in-law) मां से कितना प्यार करती हैं. 

दरअसल सोनम कपूर की सास प्रिया आहूजा (Priya Ahuja)  आज का कल बर्थडे था. और सोनम कपूर ने उनके बर्थडे को स्पेशल बनाने (Sonam Kapoor wishes mother in-law happy birthday) में कोई कसर नहीं छोड़ी और अपनी सास के इस खास दिन को सोनम ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए और भी ज्यादा स्पेशल बना दिया है.

सोनम ने अपनी सासू मां के साथ कई प्यारी और अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसमें दोनों के बीच बेहद प्यारी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी सासू मां के लिए प्यारा सा मैसेज भी शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे मॉम...वायु के साथ खेलने, मेरे साथ बातें करते हुए नमकीन खाने, आपके ब्वॉयज के साथ मील खाने और पापा के साथ ट्रैवल करने और वॉक तक ... आपके लिए ये सबसे अच्छा साल हो...  जियो हज़ारों साल... हम सभी आपसे बेहद प्यार करते हैं."

इसके साथ ही सोनम ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनके बेटे वायु (Vayu) अपनी दादी की गोद में खेलते दिख रहे हैं. 

एक्ट्रेस की इस पोस्ट को उनके फैंस खूब लाइक कर रहे हैं. खासकर उनकी सास के साथ उनकी बॉन्डिंग उन्हें बेहद पसंद आ रही है और वो भी कॉमेंट्स करके प्रिया आहूजा को बर्थडे विश कर रहे हैं.

Share this article