टेलीविजन एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया रणथंबोर के सवाई माधोपुर में 18 फरवरी को अपने मंगेतर बिजनेसमैन विकास पराशर के संग शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की ग्रैंड वेडिंग के विडियो खासतौर से वरमाला पहनाने का वीडियो सोशल मिडिया में वायरल हो रहा है.
मोस्ट पॉपुलर टीवी शो देवों के देव महादेव में माता पार्वती की भूमिका निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया ने बिजनेसमैन विकास पराशर संग सात फेरे ले लिए हैं. ये रॉयल वेडिंग रणथंबोर के सवाई माधोपुर में हुई. और न एक्ट्रेस की जयमाला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बता दें कि सोनारिका और विकास 8 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. साल 2022, मई में कपल ने मालदीव में सगाई की थी. कपल ने गोवा में रोका सेरेमनी भी होस्ट की थी. और अब रणथंभौर के सवाई माधोपुर के नाहरगढ़ पैलेस में कपल की ग्रैंड वेडिंग की सभी रस्में अदा की गईं.
कपल की ग्रैंड वेडिंग में से उनकी जयमाला का विडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जयमाला के इस विडियो क्लिप में जयमाला की रस्म अदा करते हुए सोनारिका इमोशनल होती हुई दिखाई दे रही हैं. जयमाला पहनाने के बाद उनके हसबैंड सोनारिका को कसकर गले लगाते हैं.
जयमाला के विडियो के अलावा सोनारिका हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.