रिलीज़ से पहले ही आमिर ख़ान की फिल्म दंगल ख़ूब सुर्खियां बटोर रही है. हानिकारक बापू... और धाकड़... गाने के बाद अब दंगल का तीसरा गाना गिलहरियां... रिलीज़ हुआ है. ये पहले के दोनों गानों से थोड़ा अलग है.
गिलहरियां... के बारे में आमिर ने कहा है कि ये गाना एक लड़की के जज्बातों को बेहद खूबसूरती से बयां कर रहा है. एक लड़की जो बड़ी हो रही है, जिसे थोड़ी-सी आज़ादी मिली है. उसके मन में बहुत सारे जज़्बात घूम रहे हैं.
इस गाने को लिखा है अमिताभ भट्टाचार्य ने है जबकि गाया है जोनिता गांधी ने. फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
https://youtu.be/RunYl3Q0SYI
Link Copied
