बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पर जब से आयकर विभाग ने छापेमारी करने की शुरुआत की, हर किसी का ध्यान इसी ओर है, क्योंकि देश का कोई भी नागरिक ये नहीं चाहता कि गरीबों के इस मसीहा पर किसी भी तरह का कोई संकट आए. लेकिन इसी बीच अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिशियल बयान सामने आया है, जिसकी हर ओर चर्चा जोरों पर है.
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से रिलेटेड पूरी मामले में केंद्रिय प्रत्यक्ष बोर्ड का कहना है कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप है. साथ ही अवैध विदेशी दान और फर्जी लेनदेन के मामले भी उजागर हुए हैं.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने एक्टर के अगेंस्ट कथित कर चोरी मामले में नागपुर, मुंबई और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी. कर विभाग के बयान में कहा गया है कि सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके सहयोगियों के परिसरों में तलाशी के दौरान आपत्तिजनक और गैरकानूनी सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर के एक एनजीओ को लगभग 2 करोड़ रुपए का अबैध रूप से विदेशी चंदा मिला है.
सोनू सूद (Sonu Sood) पर आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने अवैध लोन्स और कई फर्जी संस्थानों के रूप में काफी पैसा जमा किया है. आईटी विभाग का कहना है कि 1 अप्रैल 2021 से अब तक सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन ने 18.84 करोड़ रुपये का दान प्राप्त किया है. इसमें से अब तक 1.9 करोड़ रुपये अलग-अलग कामों के लिए खर्च किये गए हैं, जबकि बचे हुए 17 करोड़ अभी भी नॉन प्रॉफिट बैंक अकाउंट में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : जब रणवीर सिंह को होस्ट से पड़ गई थी डांट, अवॉर्ड शो में मचा रहे थे शोर (When Ranveer Singh Was Scolded By The Host For Creating A Rukus)
गौरतलब है कि हाल ही में आईटी विभान की टीम ने सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़े कई संस्थानों पर छापेमारी की थी. लगभग 20 घंटे तक चले इस छापेमारी में उनके ऑफिस और घर समेत कई ठिकानों पर रेड की गई थी. अब ऐसे में कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद के लिए हर कोई यही दुआ कर रहा है कि उनपर कोई मुसीबत ना आए. वैसे आपका इसपर क्या कहना है, हमें कमेट कर अवश्य बताएं.