- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
छात्रों के एग्जाम पर बोलने के बा...
Home » छात्रों के एग्जाम पर बोलने ...
छात्रों के एग्जाम पर बोलने के बाद अब सोनू सूद बनाना सीखा रहे हैं ‘डोसा’;मज़ेदार वीडियो हुआ वायरल (Sonu Sood is now making ‘dosa’ after taking stands in support of students ;Funny video goes viral)

एक्टर सोनू सूद आपने नेकी भरे कामों और अपने अनोखे वीडियो बनाने के लिए खासी चर्चा में रहते हैं. इस बार सोनू सूद फिर एक बार चर्चा में हैं. सोनू सूद ने में बच्चों के समर्थन में आवाज उठाई थी और बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन करवाने को लेकर कई सवाल खड़े किए थे. सोनू सूद ने कहा कि ऐसे समय में जब कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं ऑफलाइन एग्जाम करवाने का फैसला ठीक नहीं है, एग्जाम का कोई दूसरा तरीका देखना चाहिए.लेकिन अब सोनू सूद ने सेट पर ढोसा बनाते हुए अपना एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
इस वीडियो और तस्वीरों में सोनू सूद कड़क ढोसा बनाते देखे जा सकते हैं.डोसा बनाते वक़्त सोनू सूद ने कहा ,’ खुद कमाओ खुद खाओ.. इसलिए मै खुद के लिए डोसा बना रहा हूँ..अगर एक्टर को डोसा बनाना आता है तो उसे काम भी ज्यादा मिलता है.. प्रोड्यूसर कहते हैं खुद हीअपना डोसा बनाओ…खाओ..और प्रोडक्शन का बजट कम करो..’
सोनू सूद ने डोसा बनाते वक़्त एक्टर बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे लोगों को सलाह भी दे दी..एक्टर सोनू सूद ने कहा ,’जो एक्टर बनना चाहते हैं वो खुद का डोसा बनाना सीख लें.. ‘
डोसा बनाते वक़्त सोनू सूद ने ये भी कहा कि इस वक़्त मेरे इस डोसे की डिमांड सेट पर ज्यादा है..कई बार ऐसा होता है जब शूटिंग भी नहीं होती तब भी मुझे बुला लिया जाता है डोसा बनाने के लिए.. बातें करते करते सोनू सूद ने अपने लिए डोसा बना लिया और आखिर में फिर यही बात कही खुद कमाओ..खुद खाओ..’
ऐसी कई मज़ेदार वीडियो शेयर करवले सोनू सूद ने एक दिन पहले बच्चों के एग्जाम को लेकर भी एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमे उन्होंने कहा ,’अभी हमारे देश के बच्चे बोर्ड एग्जाम के लिए तैयारी कर रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वह इसके लिए तैयार हैं. जबकि सउदी अरब में सिर्फ 600 केस हैं, तो एग्जाम रद्द कर दिए गए हैं. मेक्सिको में सिर्फ 1300 केस हैं और एग्जाम रद्द कर दिए. कुवैत में 1500 कोरोना के मामलों के चलते एग्जाम कैंसल कर दिए गए हैं.सोनू ने आगे कहा, ‘हमारे देश में सीबीएसई के एग्जाम हो रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि हमारे देश के छात्र और सिस्टम इस समय एग्जाम करवाने के लिए तैयार है. यहां 1 लाख 45 हजार केस रोजाना आ रहे हैं और हम एग्जाम करवाने पर विचार कर रहे हैं, जो बिल्कुल अनुचित है. हमें इंटरनल असेस्टेंट करके इन छात्रों का समर्थन करना चाहिए. जब लॉकडाउन की बात कर रहे हैं और दूसरी तरफ एग्जाम करवा रहे हैं तो मुझे लगता है कि हमें इस छात्रों के समर्थन में आना चाहिए.’
I request everyone to support students who are forced to appear for offline board exams in these tough times. With the number of cases rising to 145k a day I feel there should be an internal assessment method to promote them rather than risking so many lives. #cancelboardexam2021 pic.twitter.com/Taq38B0811
— sonu sood (@SonuSood) April 11, 2021
लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद अब भी रोज़ाना कई लोगों की सहायता करते दिखाई देते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने वैक्सीनेशन का अभियान भी शुरू किया है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिल सके. यहीं वजह है कि उन्हें पंजाब के कोरोना वैक्सीन अभियान का ब्रांड अंबेस्डर बनाया गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक्टर से मुलाकात के बाद खुद इस बात की घोषणा की है.सोनू सूद जनहित में काम करते करते बीच में ऐसे हलके फुल्के वीडियो बनाकर अपने फैंस को भी एंटरटेन करते रहते हैं.