कोरोना वायरस की चपेट में जहां पूरा देश आ गया है, ऐसे में सोनू सूद आम जनता के लिए मसीहा बनकर लगातार काम कर रहे हैं. सोनू सूद अब बॉलीवुड एक्टर्स की लिस्ट में मोस्ट पॉपुलर हीरो बन गए हैं. ख़ास बात ये है कि लोग सोनू सूद को सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च कर रहे हैं.
पिछले साल कोरोना महामारी के चलते लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों और कामगारों को उनके घर पहुंचाने वाले एक्टर सोनू सूद को लोगों ने मसीहा का नाम दिया. सोनू सूद ने मजदूरों और कामगारों को लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों से उनके शहर और गांव सुरक्षित भेजा, जिसके लिए उन्हें राज्य स्तर से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक के सम्मान भी मिल चुके हैं.
ख़ास बात ये है कि कोरोना की दूसरी लहर में भी सोनू सूद उतनी ही शिद्दत से लोगों की मदद कर रहे हैं, जिसके कारण वो बॉलीवुड एक्टर्स में टॉप पर पहुंच गए हैं और आम लोगों के बीच सोनू की फैन फॉलोइंग बहुत बढ़ गई है यानी सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में है.
सोनू की लोकप्रियता की बात करें, तो सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म 'ट्विट्टीट' ने ट्विटर पर जारी सक्रियता पर नवंबर 2020 की रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर बॉलीवुड कैटेगरी में सोनू सूद सबसे आगे हैं. वर्ष 2020 के नवंबर महीने में सोनू सूद का इंगेजमेंट 13 लाख 84 हजार 353 रहा है.
कोरोनावायरस की दूसरी लहर बहुत भयावह रूप में देखने को मिल रही है और कई लोग कोरोना के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी सोनू सूद एक मसीहा बनकर लोगों की हर मुमकिन मदद कर रहे हैं. पिछली बार सोनू सूद ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था और इस बार वो लोगों को ऑक्सीजन से लेकर अस्पतालों में बेड दिलाने के काम में जुटे हुए हैं.
सोनू सूद पर लोगों का विश्वास इतना बढ़ गया है कि लोग अब सोशल मीडिया पर सोनू सूद से मदद मांगते हैं और ख़ास बात ये है कि सोनू उन्हें तुरंत मदद पहुंचाते हैं. सोनू सूद जब एक बार हां कर देते हैं तो सहायता लोगों तक पहुंच ही जाती है. इसी वजह से लोगों का सोनू सूद पर विश्वास बढ़ता जा रहा है और लोग मुसीबत के समय सोनू सूद को सोशल मीडिया पर सर्च करने लगते हैं और उनसे मदद की गुहार करने लगते हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)