जाह्नवी कपूर दिन ब दिन बेहद हॉट होती जा रही हैं. अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें वो पोस्ट करती रहती हैं जो चंद मिनटों में वायरल हो जाती हैं. जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं वो तो अब तक कि सबसे हॉट और खूबसूरत पिक्चर्स हैं. इन तस्वीरों को फैंस भी बेहद पसंद कर रहे हैं.
इनमें जाह्नवी समंदर में लहरों में भीगती दिख रही हैं और उन्होंने टु पीस पहना है, जिसमें वाइट ब्रा के साथ ऐनिमल प्रिंट का शॉर्ट है. इनमें से जो दूसरी तस्वीर है उसमें वो एक लड़के का हाथ थामे समंदर की तरफ़ भागती दिख रही हैं. तीसरी तस्वीर डूबते सूरज की है जो बीच की रेत और समंदर की लहरों में और भी खूबसूरत लग रहा है. आख़िरी तस्वीर में जाह्नवी पत्थर पर बैठीं समंदर को निहार रही हैं.
सही मायनों में ये तस्वीरें काफ़ी क्लासी लग रही हैं और जाह्नवी वाक़ई हसीन नज़र आ रही हैं.
लेकिन लोग ये जानने को भी बेताब हैं कि जाह्नवी के साथ ये लड़का कौन है, कोई उसे जाह्नवी का बॉयफ़्रेंड बता रहा है, तो कोई कह रहा है कि क्या वो डेट कर रही हैं किसी को…
तो हम बता दें कि ये मिस्ट्री मैन है कौन, ये हैं ओरहान अवत्रामणि यानी Orry जी हां इन्हें पहले भी कई स्टार्स के साथ काफ़ी क्लोज़ देखा गया है. सारा अली खान के साथ भी ये नज़र आ चुके हैं. वो सारा के क्लासमेट रह चुके हैं और कई सेलेब्स के वो ख़ास दोस्त हैं, जैसे- सारा अली, इब्राहिम खान, अनन्या पांडे, शनाया कपूर, जाह्नवी कपूर आदि.
तो फैंस ये जान लें कि जाह्नवी किसी को डेट नहीं कर रही बल्कि वो अपने दोस्त के साथ ढलती शाम का आनंद ले रही हैं.
जाह्नवी ने इन तस्वीरों के कैप्शन भी खूबसूरत दिया है, उन्होंने लिखा है- धुंधले सूरज की आधी ख़ूबसूरती तो यही है कि वो बस क्षणभर के लिए है!
जाह्नवी की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैंस व सेलेब्स को भी बेहद पसंद आ रही हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)