Close

सुगंधा मिश्रा ने बीच किनारे पति संग करवाया मैटरनिटी फोटोशूट, 35 साल की उम्र में बनेंगी मां (Sugandha Mishra Drops Maternity Photoshoot Pics, Comedienne Is Expecting Her First Baby At the age of 35)

द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) में नजर आ चुकी कॉमोडियन सुगंधा मिश्रा (Sugandha Mishra) मां बननेवाली हैं. हाल ही में सुगंधा ने मेटरनिटी शूट (Sugandha Mishra maternity shoot) की तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अब सुगंधा ने बेबी बंप फ्लॉन्ट (Sugandha Mishra Flaunt baby bump) करते हुए बेबीमून की बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके पति संकेत भोसले उन पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

सिंगर और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने 15 अक्टूबर को अपने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की थी. तभी से फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं. कपल भी अपने पहले बच्चे को वेलकम करने के लिए बेहद खुश है. 

सुगंधा मिश्रा और संकेत भोसले (Dr Sanket Bhosale) के घर जल्द किलकारियां गूंजने वाली हैं. ऐसे में कपल बेबीमून मानने गोवा गया है, जहां से मेटरनिटी शूट की कुछ तस्वीरें सुगंधा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. 

वहीं कुछ तस्वीरों में संकेत कभी सुगंधा पर प्यार लुटाते तो कभी उनके बेबी बंप को किस करते दिख रहे हैं. तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों पैरेंट बनने को लेकर कितना खुश हैं. 

सुगंधा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे बीच के किनारे दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में संकेत को खुशी से उछलते हुए दिख रहे हैं, जबकि सुगंधा उन्हें प्यार से निहार रही हैं.

लुक की बात करें तो मॉम टू बी एक्ट्रेस ब्लू कलर की मिडी ड्रेस में स्टनिंग दिख रही हैं और पूरे काॅन्फिडेंस के साथ बेबी बंप फ्लाॅन्ट कर रही हैं. वहीं संकेत व्हाइट शर्ट और डेनिम शॉर्ट्स में हैंडसम लग रहे थे. 

बता दें कि सुगंधा मिश्रा ने 26 अप्रैल, 2021 कॉमेडियन, एक्टर और डॉक्टर संकेत भोंसले से शादी की थी. अब शादी के ढाई साल बाद कपल अपने पहले बच्चे को वेलकम करने जा रहा है.

Share this article