Close

समर स्पेशल: अंगूरी सोडा (Summer Special: Angoori Soda)

गर्मियों में जब भी बाहर से थककर आते हैं, तो कुछ-कुछ ठंडा पीने का मन करता है, तो चलिए ट्राई करते हैं ठंडा-ठंडा कूल कूल अंगूरी सोडा: सामग्री:
  • 1-1 कप शक्कर और पानी
  • 250 ग्राम काले अंगूर
  • काला नमक और नींबू का रस स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून जीरा पाउडर
  • 3-4 ब़र्फ के टुकड़े
  • 100 मि.ली. सोडा वॉटर
विधि:
  • पैन में पानी और शक्कर मिलाकर उबाल लें.
  • लगातार चलाते हुए शक्कर के पिघलने तक उबाल लें.
  • आंच से उतारकर ठंडा होने के लिए रखें.
  • मिक्सर में काले अंगूर डालकर ब्लेंड करें.
  • छानकर जूस निकाल लें.
  • ग्लास में 3-4 टेबलस्पून काले अंगूर का पल्प, 2 टेबलस्पून शुगर सिरप, काला नमक, नींबू का रस, जीरा पाउडर, आइस क्यूब्स और सोडा वॉटर डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
और भी पढ़ें: ऑल टाइम फेवरेट: कुकुंबर लाइमेड

Share this article