तपती, जलती गर्मी से परेशान हैं और ताज़गी का अहसास महसूस करना चाहते हैं, तो चलिए बनाते हैं रिफ्रेशिंग पान सोडा शॉट्स

सामग्री:
- 5-7 पान मसाला कैंडी (पीसकर पाउडर बना लें)
- आधा टीस्पून ड्राई मिंट पाउडर (क्रश किया हुआ)
- 5-7 आइस क्यूब्स, आधा नींबू (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
- 1 बॉटल लेमन फ्लेवर सॉफ्ट ड्रिंक
विधिः
- ग्लास में एक-एक करके सारी सामग्री मिलाएं.
- लेमन फ्लेवर सॉफ्ट ड्रिंक डालकर ठंडा-ठंडा सर्व करें.
Link Copied