चलिए आज कुछ अलग लेकिन टेस्टी कुल्फी ट्राई करते हैं और बनाते हैं चॉकलेट कुल्फी। बच्चों को बहुत पसंद आएगी-
सामग्री:
- 3 कप दूध
- 1 कप फ्रेश क्रीम (फेंटी हुई)
- 2 टीस्पून मिल्क पाउडर
- 1/4-1/4 कप शक्कर और चॉकलेट चिप
- 1 टीस्पून वेनिला एक्सट्रैक्ट
गार्निशिंग के लिए:
- 2 टीस्पून चॉकलेट सॉस
- थोड़े-से कटे हुए मिक्स नट्स
विधि:
- पैन में दूध, क्रीम और मिल्क पाउडर मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें, ताकि कोई गांठ न रहे.
- धीमी आंच पर दूध को उबालें. लगातार चलाते रहें.
- दूध के गाढ़ा होने पर शक्कर डालें और लगातार चलाएं. एक-चौथाई रह जाने पर आंच बंद करें.
- चॉकलेट चिप और वेनीला एक्सट्रैक्ट डालकर उसके अच्छी तरह घुल जाने तक मिलाएं.
- दूध के ठंडा होने पर मिश्रण को कुल्फी मोल्ड में डालें.
- आइसक्रीम स्टिक लगाकर 8-10 घंटे तक सेट होने तक फ्रीज़र में रखें.
- मोल्ड से निकालकर चॉकलेट सॉस और मिक्स नट्स से गार्निश करके सर्व करें.
और भी पढें: समर ट्रीट: ब्रेड कुल्फी (Summer Treat: Bread Kulfi)
Link Copied