सुशांत सिंह राजपूत के निधन को दस महीने हो गए हैं, लेकिन अब भी उनका परिवार और फैन्स उन्हें याद कर उदास हो जाते हैं. सुशांत सिंह राजपूत को याद कर एक बार फिर छलका बहन श्वेता सिंह कीर्ति का दर्द, श्वेता ने भाई का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए कही ये बात…
सुशांत सिंह राजपूत को उनका परिवार और फैन्स आज भी बड़ी शिद्द्त से याद करते हैं और आज भी उन्हें इंसाफ दिलाने की कोशिश में लगे हुए हैं. सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति सोशल मीडिया पर सुशांत की ज़िंदगी से कई बातें शेयर करती रहती हैं और सुशांत के फैन्स भी उन्हें हमेशा याद करते हैं. एक बार फिर श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत को याद कर उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर सुशांत के फैन्स की आंखें नम हो गई हैं.
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर फिर छलका बहन श्वेता सिंह कीर्ति का दर्द
श्वेता सिंह कीर्ति ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत का आखिरी पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने एक इमोशनल मैसेज भी लिखा है. सुशांत सिंह के आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, 'भाई का आखिरी पोस्ट… जब भी मुझे ये एहसास होता है कि मैं अब कभी तुम्हें नहीं देख पाऊंगी, तो मेरे दिल में दर्द उभर आता है. दर्द किस कदर आपको टुकड़ों में बिखेर देता है. इस टुकड़ों को इकट्ठा करने की और जोड़ने की हम चाहे जितनी भी करते हैं, उतना ही हमें ये एहसास होता है कि ऐसा करना मुमकिन नहीं है.'
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत का ये आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट उन्होंने 3 जून 2020 को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस पोस्ट में सुशांत ने अपनी मां के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'धुंधला गुजरा हुआ वक़्त आंसुओं के साथ सूख जा रहा है, कभी न खत्म होने वाले सपने पुरानी हंसी ला रहे हैं और तेजी से गुजरती हुई ज़िंदगी इन दोनों के बीच बात कर रही है मां.'
श्वेता के इस पोस्ट को देखकर सुशांत के फैन्स भी भावुक हो गए हैं और वो श्वेता के इस पोस्ट पर उन्हें हिम्मत दे रहे हैं. साथ ही अपने सुपर स्टार को भी याद कर रहे हैं. श्वेता के इस पोस्ट में उनका दर्द और अपने भाई को अब कभी न देख पाने की कसक साफ़ दिखाई दे रही है.
बता दें कि पिछले साल 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट पर मृत पाए गए थे. सुशांत सिंह की मृत्यु के मामले में जांच चल रही है और उनका परिवार तथा फैन्स उन्हें न्याय दिलाने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.