44 की उम्र और इतना हॉट अंदाज़. सुष्मिता हमेशा अपनी शर्तों पर ज़िंदगी जीती हैं और यही वजह है कि उनकी ज़िंदगी खुली किताब है. ना वो अपनी निजी ज़िंदगी छुपाती हैं और ना ही किसी बात पर कॉम्प्रॉमायज़ करती हैं.
इन दिनों उनकी ज़िंदगी में जो खास शख़्स है उसे तो हम सभी जानते हैं. उम्र में रोहमन भले ही उनसे 15 साल छोटे हैं लेकिन इन दोनों की केमिस्ट्री और कम्पैटिबिलिटी बेस्ट है. यही केमिस्ट्री उनके हाल ही के वर्क आउट में भी नज़र आ रही है. सुष्मिता ने ये पिक्स अपने इन्स्टग्रैम पर शेयर की हैं.
सुष्मिता ने पिक्स पर कैप्शन दिया है कि बुरा वक़्त हमेशा नहीं रहता लेकिन मज़बूत लोग हमेशा लंबे समय तक सर्वाइव करते हैं. आप भी देखिए दोनों का यह इंटेन्स वर्कआउट, जो है सुपर हॉट.
सुष्मिता ने इंस्टा पर इन पिक्स के साथ दिल को छू लेनेवाला संदेश दिया है कि इस बुरे वक्त में हम मज़बूत कैसे रह सकते हैं. वो हमेशा अपने फ़ैंस को कोई ना कोई संदेश ज़रूर देती हैं. आप भी देखें यह संदेश-