Close

स्वरा भास्कर ने हाई स्लिट ड्रेस में कराया मैटरनिटी फोटोशूट, भगवा ड्रेस पहनने पर हुईं बुरी तरह ट्रोल, यूजर्स ने लिखा- ‘तुम्हें भगवा और देश से एलर्जी है…’ (Swara Bhasker Flaunts Her Baby Bump In A Slit Maxi Dress, Gets brutually trolled for wearing saffron dress)

एक्टिंग के अलावा अपने बेबाक बयानों के लिए भी मशहूर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) जल्द ही मां बनने वाली हैं और अपना प्रेग्नेंसी (Swara Bhaskar pregnancy) पीरियड एंजॉय कर रही हैं. स्वरा फिलहाल अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं और कभी भी बच्चे को जन्म दे सकती हैं. 

हाल ही में स्वरा ने मैटरनिटी फोटोशूट (Swara Bhaskar maternity photoshoot) कराया है और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं.

इस मैटरनिटी फोटोशूट में एक्ट्रेस ऑरेंज कलर की हॉल्टर नेक वाली थाई-हाई स्लिट मैक्सी ड्रेस पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में शिमरी आईशैडो, न्यूड लिप्स, ब्लश्ड चीक्स, हाईलाइटेड चीकबोन्स और कर्ली ओपन हेयर में स्वरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है.

स्वरा भास्कर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन यूजर्स की नजरें एक्ट्रेस के भगवा ड्रेस और भगवा बैकग्राउंड पर जाकर टिक गई हैं और उन्हें भगवा ड्रेस में देखकर यूजर्स भड़क गए हैं. और एक्ट्रेस को ट्रोल (Swara Bhaskar trolled) करना शुरु कर दिया है. लोग स्वरा को भगवा ड्रेस पहनने पर जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं. एक यूजर ने लिखा "आपका बुर्का कहां है?" वहीं एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को पाकिस्तान जाने तक की बात कह दी और लिखा "मुस्लिम धर्म में यह हराम है. अब तुमको पाकिस्तान ले जाया जाएगा." एक यूजर ने लिखा, “बैकग्राउंड बदलो…. तुम्हें भगवा और देश से एलर्जी है ना….” 

इसके अलावा स्वरा ने व्हाइट फ्लोरल फ्लोई ड्रेस में भी फोटोशूट कराया है, जिसमें वो खूबसूरती से बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, 'जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों और आनंददायक पलों का इंतजार हैं.'

बता दें, स्वरा भास्कर ने इसी साल मार्च में फहाद अहमद (Fahad Ahmad) के साथ धूमधाम से शादी रचाई थी. शादी के करीब 3 महीने के बाद ही स्वरा ने फैंस को गुड न्यूज दी थी, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. अब वो अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी फेज में हैं और किसी भी समय गुड न्यूज दे सकती हैं.

Share this article