Close

स्वरा भास्कर की बेटी राबिया हुई 8 महीने की, एक्ट्रेस ने शेयर की फैमिली संग बेटी की क्यूट फोटोज (Swara Bhasker Share Pictures Of Her Daughter Raabiyaa As She Turns Eight Months Old)

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की लाडली बेटी राबिया 8 महीने की हो गई है. इस मौके पर स्वरा ने फैमिली मेंबर्स के साथ bati राबिया की क्यूट फोटोज शेयर की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत पलों को जी रही हैं. स्वरा ने पिछले साल सितंबर में बेबी गर्ल को जन्म दिया दिया था. और एक्ट्रेस की नन्हीं लाडली राबिया 8 महीने की हो गई है.

स्वरा ने राबिया के 8 महीने के होने की खुशी में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी बेटी राबिया की कई तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में राबिया ने अपने दादा-दादी और अपनी मां के साथ दिखाई दे रही है. असल में राबिया अपनी मां और दादा दादी के साथ कल घूमने के लिए गई थी.

स्वरा ने अपनी बेटी के उन अनमोल पल की कुछ झलकियां भी शेयर कीं, जिसमें वह अपने नाना-नानी के साथ डूबते सूरज को देख रही थी.

एक फोटो में स्वरा भास्कर के पति फवाद अहमद अपनी बेटी राबिया पर प्यार लुटाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

एक और फोटो में स्वरा अपनी लाडली के साथ फन टाइम बिताते हुए दिखाई दे रही हैं. राबिया को अपनी गोद में थामे हुए स्वरा बेटी कैमरे के सामने पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं.

बता दें कि बेटी के 8 महीने होने पर शेयर की गई इन तस्वीरों में भी स्वरा भास्कर ने अपनी बेटी राबिया का फेस दुनिया को नहीं दिखाया है.

Share this article