जी हां, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की एक तस्वीर और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. असल में यह कपल हाल ही में मुंबई में एक रिसेप्शन में गया था, जहां की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. दीपिका ने इस मौके पर सफेद साड़ी पहनी हुई है और आगे-आगे चल रहीं हैं. वहीं रणवीर सिंह पत्नी के पीछे हैं. उन्होंने हाथ में दीपिका की चप्पल पकड़ी हुई है. है न ये बेहद प्यारा मोमेंट? आप भी देखिए ये क्यूट पिक्स...
दीपिका और रणवीर शायद मंडप या भगवान की मूर्ति के सामने थे और इसीलिए दीपिका को अपना फुटवेअर निकालना पड़ा. उन्होंने साड़ी पहनी हुई थी और भीड़ के बीच खुद की चप्पल को कैरी करना उनके लिए थोडा मुश्किल होता. ऐसे समय में पति देव मदद के लिए सामने आए और बिना शर्म के झट से बीवी की सैंडल हाथ में उठा ली. रणवीर जिस हद तक दीपिका से प्यार करते हैं, इसका उदाहण देखने के लिए देखिए यह वीडियो
https://www.instagram.com/p/BvhVQfvALOW/आपको याद दिला दें कि एक-दो दिन पहले सोशल मीडिया पर एक और पिक वायरल हुआ था, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर के पति आनंद अहूजा पत्नी के शूज़ के लेस बांधते नज़र आए थे.
काम की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिलहाल अपनी फिल्म छपाक की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. वो हाल ही में दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रही थी. फिल्म को मेघना गुलज़ार डायरेक्ट कर रहीं हैं. फिल्म में एक्टर विक्रांत मेस्सी, दीपिका को रोमांस करते हुए नजर आएंगे. फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की ज़िन्दगी पर आधारित है. वहीं रणवीर सिंह गली बॉय की सफलता के बाद बेहद डिमांड में हैं. वे इन दिनों कबीर ख़ान की फिल्म 83 की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें वे कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं. आपको याद दिला दें कि यह फिल्म 83 में क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के जीत पर आधारित है.
ये भी पढ़ेंः इकोनॉमी क्लास में यात्रा करते दिखे आमिर ख़ान, देखें वायरल वीडियो (Aamir Khan Travels In Economy Class, Watch Viral Video)