Close

स्वीट ट्रीट: डेट्स एंड मावा हलवा (Sweet Treat: Dates And Mawa Halwa)

मीठा खाने का मन है तो चलिए बनाते हैं हेल्दी और टेस्टी डेट एंड मावा हलवा-

Photo source: Freepik.com

सामग्री:

  • 1 कप खजूर (बीज निकालकर कटे हुए)
  • आधा कप खोआ (मैश किया हुआ)
  • 1 टेबलस्पून घी, थोड़े-से कटे हुए बादाम-पिस्ता
  • 1/4 टीस्पून इलायची पाउडर

विधि:

  • मिक्सर में कटे हुए खजूर और 1 टेबलस्पून गरम पानी डालकर पीस लें.
  • कड़ाही में तेल गरम करके खजूर का पेस्ट डालकर धीमी आंच पर 8-10 मिनट तक भून लें.
  • मैश किया हुआ खोआ डालकर लगातार चलाते रहें.
  • मिश्रण के एकसार होने पर इलायची पाउडर और बादाम-काजू मिलाएं. आंच से उतारकर गरम-गरम सर्व करें.

Share this article