Link Copied
तैमूर का स्वैग, पटौदी परिवार का स्टाइल स्टेटमेंट आपको कर देगा दंग (Taimur New Look will Surprise You)
जिसकी मॉम के फैशन सेंस का पूरा देश दीवाना हो, उसका स्टाइलिश होना तो स्वाभाविक है. जी हां, हम बात कर रहे हैं करीना कपूर ख़ान (Kareena Kapoor Khan) और सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) के बेटे तैमूर अली ख़ान (Taimur Ali Khan) का. जब से उनका जन्म हुआ है, तभी से वे इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं. जैसे ही उनकी कोई नई पिक्चर आती है, तुरंत वायरल हो जाती है. तैमूर न सिर्फ़ देखने में अच्छे हैं, बल्कि उनकी ड्रेसिंग की जबर्दस्त होती है. जाहिर है इसका श्रेय जाता है, उनकी स्टाइल दीवा मॉम करीना कपूर को. हाल ही में ख़ान परिवार की नई पिक्चर आई है, जिसमें करीना, सैफ़ और तैमूर तीनों ने एक ही तरह की स्ट्राइप्ड टीशर्ट पहनी है. मानना पड़ेगा कि स्टाइल तैमूर की जीन्स में स्टाइल है. देखिए पटौदी परिवार की स्ट्राइप टी-शर्ट वाली पिक.
Photo Credit: filmygyan
न्यू ईयर पर तैमूर की एक और पिक इंटरनेट पर वायरल हुई थी. ये है वो पिक.
तैमूर के कुछ और पिक्स, जो इस बात का सबूत है कि वे सबसे स्टाइलिश स्टार किड हैं
ये भी पढ़ेंः HBD दीपिकाः जानें इस ख़ूबसूरत अदाकारा के बारे में 12 अनकही बातें
[amazon_link asins='B01LJXUPII,B074SW9SG1,B0784GJLY2,B074CHHBP8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c6c18274-f1d8-11e7-80ab-1b69b9c84319']