वहां से आई इस दिलचस्प तस्वीर में आप नन्हें तैमूर को अपनी मम्मी करीना के साथ शर्टलेस टहलते हुए देख सकते हैं. इस तस्वीर में तैमूर बेहद क्यूट लग रहे हैं.
जन्म के बाद से ही तैमूर लगातार सुर्ख़ियों में हैं और तैमूर अब इतने पॉपुलर हैं कि इन पर चुटकुले भी बनने लगे हैं. यह तैमूर की लोकप्रियता ही है कि मार्केट में उनकी तरह दिखने वाला एक डॉल भी आ गया है.
और ये दूसरी तस्वीर है जिसमें तैमूर को लेकर साइकिल पर घूम रहे हैं सैफ़! इस तस्वीर में बाप-बेटे का प्यार देखते ही बनता है. इस हॉलिडे के बारे में बात करते हुए सैफ ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं और करीना एक ऐड की शूटिंग के सिलसिले में साउथ अफ्रीका जानेवाले हैं. हम वहीं तैमूर का दूसरा जन्मदिन मनाएंगे, क्योंकि हम चाहते हैं कि तैमूर का यह जन्मदिन रोमांचक हो और वह वाइल्ड लाइफ को और क़रीब से देख सके.
सैफरीना के साउथ अफ्रिकन हॉलिडेज़ के कुछ और पिक्स..
ये भी पढ़ेंः तैमूर का जन्मदिन यहां मनाएंगे सैफरीना (Know Where Saif And Kareena Will Celebrate Son Taimur’s Birthday)
Link Copied
