Close

टेस्टी चाट: सूजी के दही वड़े (Tasty Chaat: Suji Ke Dahi Vade)

उड़द दाल से बने हुए हुए दही वड़े आपने बहुत बार खाये होंगे. तो इस बार बनाते हैं सूजी से बनने वाले क्विक दही वड़े-

सामग्री:

  • 1 कप सूजी
  • 1/4-1/4 टीस्पून हींग पाउडर और बेकिंग सोडा
  • 1 हरी मिर्च (कटी हुई)
  • अदरक का 1 इंच का टुकड़ा (बारीक़ कटा हुआ)
  • भुना हुआ जीरा पाउडर, चाट मसाला और नमक स्वादानुसार
  • आधा कप ताज़ा दही
  • 2 टीस्पून शक्कर
  • 2-2 टेबलस्पून इमली-खजूर की मीठी चटनी
  • मीठी दही और हरी चटनी

विधि:

  • दही में शक्कर मिलाकर अलग रख दें. बाउल में सूजी, हींग, हरी मिर्च, दही, अदरक, आधा कप पानी और नमक डालकर अच्छी तरह से फेंट लें.
  • ढंककर 20 मिनट के लिए रख दें.
  • बेकिंग सोडा मिलाकर मीडियम साइज के भल्ले बनाएं और गरम तेल में सुनहरा होने तक तल लें.
  • इन भल्लों को पानी से भरे बाउल में 2 मिनट तक डुबोकर तुरंत निकाल लें, नहीं तो भल्ले टूट जाएंगे.
  • भल्लों को हल्का-सा दबाकर पानी निकाल लें.
  • डिश में भल्ले रखें. मीठी दही, हरी चटनी, मीठी चटनी, भुना जीरा पाउडर, चाट मसाला और नमक मिलाकर सर्व करें.

Share this article