Close

टीवी के राम गुरमीत चौधरी मिस कर रहे हैं अपनी दोनों बेटियों को, अनसीन फोटोज़ शेयर करके बेटियों के लिए लिखी दिल की बात, मनाली में कर रहे हैं शूटिंग (Television’s Ram Gurmeet Chaudhary Is Missing His Daughters Dearly While shooting Miles Away, Shares Heartfelt Post For His Angles Liana And Divisha)

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet  Chaudhary) की बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिवीषा (Divisha Chaudhary) की क्यूटनेस पर दोनों के सारे फैंस फिदा हैं. टेलीविजन के राम और सीता गुरमीत और देबिना जब से पैरेंट्स बने हैं, उनकी बेटियां ही उनकी दुनिया बन गई हैं. कपल बेटियों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हैं और लाइफ के हर स्पेशल मोमेंट को अपने फैंस के साथ शेयर भी करते हैं. कपल के बेटियों संग वीडियो खूब वायरल होते हैं. 

अब गुरमीत ने अपनी दोनों बेटियों संग कई अनसीन मोमेंट्स शेयर किए हैं और दिल की बात लिखी है कि वो दोनों को किस कदर मिस कर रहे हैं. दरअसल गुरमीत काफी दिनों से मनाली में अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे हैं. इस वजह से उन्हें अपनी फैमिली से दूर रहना पड़ रहा है. चूंकि उनकी दोनों बेटियां उनकी लाइफलाइन हैं तो वो गुरमीत उन्हें बेहद मिस कर रहे हैं. 

ऐसे में गुरमीत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लियाना और दिवीषा के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. गुरमीत ने अपनी दोनों बेटियों की क्यूट तस्वीरों का एक रील बनाकर शेयर किया है, साथ ही एक दिल को छू लेनेवाला नोट भी लिखा है. गुरमीत ने लिखा - "अपनी बेटियों को बुरी तरह कर रहा हूं. मीलों दूर शूटिंग कर रहा हूं. उनके साथ क्लिक किए गए हर फ्रेम में उनकी हँसी और प्यार की चाहत की यादें हैं. उनसे मिलने का और उनके साथ ऐसे मेमोरेबल मोमेंट्स बनाने का बेसब्री से इंतजार है." इसके साथ ही हैशटैग देते हुए उन्होंने लिखा मिसिंग माय गर्ल्स, #HeartFarFromHome #FamilyFirst.

गुरमीत की इस पोस्ट पर देबिना ने भी रिएक्ट किया है और लिखा है, हम तुमसे प्यार करते हैं और तुम्हें मिस कर रहे हैं. और भी कई सेलेब्स गुरमीत की इस पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं. गुरमीत का अपनी बेटियों के लिए प्यार देखकर फैंस का दिल भी मेल्ट हो रहा है और उनकी पोस्ट पर दिल की इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं.

Share this article