Close

The Kapil Sharma Show: अगर आपमें भी है कॉमेडी का हुनर तो आप भी बन सकते हैं शो के नए सीजन का हिस्सा, जानें कैसे करें अप्लाई (The Kapil Sharma Show: If Comedy Is Your Go, You Can Also Be Part Of The Comedy Show- Details Inside)

टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) काफी समय से ऑफ एयर है. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के फैंस शो को बहुत मिस कर रहे हैं और इसकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं. खैर अब जल्दी ही उनका ये इंतज़ार खत्म होनेवाला है. शो नए सीजन और नए चेहरों के साथ वापसी करने वाला है. कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर वापसी करेंगे. कपिल की टीम ने ही सोशल मीडिया पर शो के वापसी का अनाउंसमेंट कर दिया है और बताया है कि शो में इस बार नए चेहरे दिखाई देंगे.

शो की एक झलक दिखाते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, "इंडियन टेलीविज़न का मोस्ट पॉपुलर शो अपने नए सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है. द कपिल शर्मा शो में इस बार फैमिली में नए सदस्य जुड़ेंगे." यानी इस सीजन नए कॉमेडियन्स भी शो का हिस्सा बनते नजर आ सकते हैं. शो की वापसी की न्यूज़ दे फैंस में बहुत ज़्यादा एक्साइटमेंट है. और अब हम उससे भी एक्साइटिंग बात बताने जा रहे हैं.

कपिल शर्मा शो के नए सीजन के बारे में ये जानकारी सामने आई थी कि इसे पहले से भी ज्यादा धमाकेदार और एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स नई एंट्री करवा सकते हैं और अब खुद मेकर्स की टीम ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि शो में नए टैलेंट को भी मौका दिया जाएगा यानी अगर आपको लगता है कि आप भी अच्छी कॉमेडी करते हैं और आपके पास लोगों को हँसाने का हुनर है आप आप भी शो में हिस्सा लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. मेकर्स की तरफ से ऐसे कॉमेडियन्स की प्रोफाइल मांगी गई हैं, जो शो पर आकर लोगों को अपने कॉमेडी से एंटरटेन कर सकें. मेकर्स ने कॉमेडी करने वालों के लिए एंट्री शुरू कर दी है.

ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि आप अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा सकते हैं तो आप कपिल शर्मा शो के लिए अपनी प्रोफाइल भेज सकते हैं. एंट्री भेजने के लिए मेकर्स ने मेल आईडी भी जारी कर दिए हैं. आप अपनी एंट्री यहाँ भेजें:

Share this article